प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में आर्थिक, राजनीतिक और कर चोरी समेत कई मुद्दों पर अपने विचार रखे. उन्होंने दलितों पर अत्याचार को राजनीतिक रंग दिए जाने के प्रयासों की निंदा की.
शुक्रवार को प्रसारित इस इंटरव्यू में वह दलित मुद्दे पर काफी मुखर दिखे और हाल में दलित समुदाय के लोगों पर हुए हमलों की निंदा की.
उना मामले पर बोले पीएम
गुजरात के उना में दलितों की पिटाई पर सवाल किए जाने पर पीएम ने जवाब दिया.
कुछ लोगों को इस सच्चाई से परेशानी है कि मोदी दलितों के मसीहा बी.आर.अंबेडकर के भक्त है. मैं दलितों के कल्याण के लिए समर्पित हूं.नरेंद्र मोदी
उन्होंने कहा कि जहां तक कुछ घटनाओं का सवाल है तो उनकी निंदा होनी चाहिए. सभ्य समाज में इस तरह की घटनाओं के लिए कोई जगह नहीं है, लेकिन इस तरह की हिंसा को रोकने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की है, क्योंकि कानून व्यवस्था राज्य का विषय है.
अर्थव्यवस्था के बुरे दिन बीते
आर्थिक मोर्चे पर पीएम मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था के बुरे दिन अब बीत चुके हैं.
2014 में पद संभालते ही वह देश की आर्थिक हालत पर श्वेतपत्र लाना चाहते थे, लेकिन राष्ट्रहित में ऐसा करने से उन्होंने परहेज किया.
विकास के मुद्दे पर होंगे चुनाव
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी ने कहा कि भाजपा इन राज्यों में चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ेगी.
पार्टी रोजगार, शांति, एकता और सामाजिक न्याय पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)