ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: दलित परिवार का आरोप-मंदिर में घुसने की वजह से लड़के की हत्या

पुलिस का जाति के एंगल से इनकार

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

"रात में करीब 12.30 बजे, मेरा भाई घर के बाहर पोर्च में सो रहा था. तभी चार लड़के घर में घुस आए. एक ने मेरे भाई को रिवॉल्वर से गोली मारी और भाग गया."

17 वर्षीय दलित लड़के विकास जाटव के बड़े भाई दिनेश ने ये जानकारी क्विंट को दी. यूपी के अमरोहा में विकास की 6 जून को 12.30 AM पर हत्या कर दी गई थी. दिनेश ने क्विंट से कहा कि वो "सिर्फ न्याय की उम्मीद कर रहा है और उसके भाई के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करता है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विकास के पिता ओम प्रकाश जाटव ने आरोप लगाया कि हत्या का संबंध एक हफ्ते पहले के उस विवाद से है, जो विकास और आरोपी के बीच उनके गांव डोमखेड़ा के एक मंदिर में घुसने पर हुआ था.

31 मई को आरोपी होरम चौहान और ऊंची जाति के कई लड़कों ने मेरे बेटे को गांव के एक मंदिर में घुसने से रोक दिया था. मुझे नहीं पता कि उन्होंने ये क्यों किया. हम उस मंदिर में दशकों से जा रहे हैं और ऐसा भेदभाव कभी नहीं हुआ.
ओम प्रकाश जाटव 

ओम प्रकाश ने कहा, "जब विकास ने उन लड़कों की बात नहीं मानी तो उन्होंने उसे पीटा, धमकी दी और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली भी दी. उस समय हम पुलिस स्टेशन गए थे लेकिन वो मेरे बेटे को नहीं बचा पाए और अब वो इस दुनिया में नहीं है."

0

पुलिस का जाति के एंगल से इनकार

SHO नीरज कुमार ने क्विंट को बताया, "घटना में जाति का कोई एंगल नहीं है. इस बात का वीडियो सबूत मौजूद है कि दलित उस मंदिर में दशकों से जा रहे हैं. विकास और होरम में पैसे को लेकर कुछ आपसी विवाद था. विकास के परिवार को कुछ पैसा वापस देना था."

विवाद हिंसक हो गया और होरम ने कुछ गलियां दीं. बाद में उसे विकास के समुदाय के लोगों ने घेर लिया इसलिए होरम भाग गया और एक हफ्ते तक गांव में नहीं दिखा. 6 जून को वो गांव लौटा और उसने हत्या कर दी.  
SHO नीरज कुमार

पीड़ित परिवार पैसे को लेकर किसी विवाद के होने से इनकार कर रहा है और पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगा रहा है.

चार में से जिन तीन आरोपियों की पीड़ित परिवार ने पहचान की थी, उनको पुलिस ने पकड़ लिया है. SHO कुमार ने कहा, "एक और लड़के को परिवार ने नहीं पहचाना है लेकिन उसका नाम जांच में आया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसने हत्या की साजिश में होरम की मदद की थी."

आरोपियों पर हत्या एयर शेड्यूल्ड कास्ट और शेड्यूल्ड ट्राइब (प्रिवेंशन ऑफ एट्रोसिटीज) एक्ट के उल्लंघन के आरोप लगे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×