ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी में लापरवाही का एक और मामला, मिड-डे मील में मिला मरा चूहा

उत्तर प्रदेश में एक महीने के अंदर लापरवाही का दूसरा मामला

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोनभद्र में दूध में पानी मिलाने के कुछ ही दिनों बाद उत्तर प्रदेश में मिड डे मील में लापरवाही का एक और मामला सामने आया है. मुजफ्फरनगर के एक सरकारी स्कूल की मिड डे मील में मरा हुआ चूहा मिला है. मुस्तफाबाद के पंचेंदा गांव के जनता इंटर कॉलेज में खाने में चूहा मिलने के बाद 8 छात्रों को उल्टियां आने लगीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अमित कुमार सिंह ने बताया कि खाने की प्लेट में चूहा देखने के बाद कॉलेज के 8 छात्रों और एक शिक्षक की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. गनीमत ये रही कि किसी ने भी खाने को तब तक खाया नहीं था.

इस मामले के जांच के आदेश दे दिए गए हैं और खाना सप्लाई करने वाले एनजीओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

खाना सप्लाई करने वाले NGO पर FIR

उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया कि स्कूल में खाना सप्लाई करने वाले एनजीओ, हापुड़ के जनकल्याण समिति के खिलाफ लापरवाही को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने कहा, 'शुरुआती जांच में मालूम चला है कि खाना एनजीओ सप्लाई करता था. हमने उस एनजीओ को ब्लैकलिस्ट कर दिया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.'

0

हमलावर हुआ विपक्ष

समाजवादी पार्टी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मामले को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा, 'उत्तर प्रदेश में मिड डे मील में व्याप्त भ्रष्टाचार की वजह से कभी दूध में दस गुना पानी मिलाया जा रहा है, तो कभी खाने में चूहा मरा मिल रहा है, जिसके कारण आज मुजफ्फरनगर में 9 बच्चे बीमार हो गए. बीजेपी सरकार से आग्रह है कि वो अपना पेट कहीं और से भर लें, पर बच्चों के जीवन से न खेलें.'

यूपी में बेहाल मिड डे मील का हाल

ये पहली बार नहीं है जब उत्तर प्रदेश में मिड डे मील को लेकर लापरवाही का मामला सामने आया हो. कुछ दिन पहले ही सोनभद्र में मिड डे मील में दूध में पानी मिलाने के मामले ने खूब तूल पकड़ा था. 85 बच्चों के लिए एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाया जा रहा था. इसका वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है.

वहीं, करीब दो महीने पहले मिर्जापुर में एक स्कूल में बच्चों को मिड डे मील में नमक-रोटी दी जा रही थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें