ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम में जहरीली शराब पीकर मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 131 पहुंचा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले पर दुख जताया है. 

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

असम में जहरीली शराब पीने की वजह से गुरुवार से अभी तक 131 लोगों की जान जा चुकी है. ये घटना असम के गोलाघाट और जोरहाट की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुक्रवार सुबह तक ये आंकड़ा 17 था, जिसके बाद शुक्रवार रात तक ये संख्या बढ़ कर 32 हो गई. फिलहाल 131 लोग जहरीली शराब के कारण जान गवां चुके हैं. मामले में पुलिस ने अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम देवेन बोरा और इंद्रोकोल्पो बोरा है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, एस्टेट में गुरुवार रात कई लोगों ने एक दुकानदार से शराब खरीदकर पी थी. उनमें से कई लोग तुरंत बीमार पड़ गए. कहा जा रहा है कि कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती नहीं हुए हैं. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट में एएसपी ध्रुब बोरा ने बताया,

ऐसा लगाता है कि अवैध शराब दूषित थी. शुरुआती जांच में सामने आया है कि सभी ने ध्रुपदी ओरान के घर से शराब ली थी. वह भी मारे गए लोगों में शामिल है.
ध्रुब बोरा, एसएसपी

सरकार ने दिए जांच के आदेश

असम के एक्साइज मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मंत्री शुक्लाबैद्य ने कहा, "सरकार ने दो आबकारी अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदार पाते हुए निलंबित कर दिया है.

हमने अतिरिक्त आयुक्त संजीव मेढी की अगुवाई में आबकारी विभाग की चार सदस्यीय समिति को इसकी जांच करने का निर्देश दिया है." गठित समिति को जांच रिपोर्ट तीन दिनों में पेश करने का निर्देश दिया गया है.

0

राहुल गांधी ने फेसबुक पर जताया दुख

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फेसबुक पेज पर पोस्ट लिखकर मरने वाले लोगों के लिए और उनके परिवार के लिए दुख जाहिर किया है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले पर दुख जताया है. 

राहुल गांधी ने लिखा. ‘‘असम के गोलाघाट में हुए इस हादसे से मुझे बेहद दुख हुआ है, पीड़ित परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. जिनका इलाज चल रहा है वो जल्द से जल्द स्वस्थ हो, मेरी ये कामना है.’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×