उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने और बारिश-आंधी से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 13 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि उन्नाव में आठ लोगों की, जबकि कन्नौज में पांच लोगों की मौत हुई है.
शनिवार को लखनऊ में जारी एक बयान में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बिजली गिरने और आंधी से लोगों की मौत पर दुख जताया.
बयान में कहा गया है कि मृतकों में से हर एक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को पर्याप्त चिकित्सा मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं.
मौसम में आए बदलाव से राजस्थान के भी कई इलाकों में आंधी आई और बारिश हुई है. इससे कई दिन से भीषण गर्मी से परेशान लोगों को कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक, वायुमंडल के निचले स्तर में पूर्वी हवाओं के पश्चिमी विक्षोभ के साथ मिलने और अरब सागर से उच्च मात्रा में नमी प्रवाहित होने के कारण राजस्थान में आगामी 2-3 दिन तेज आंधी आने, बारिश होने और हवाएं चलने का अनुमान है.
पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ अधिकतम तापमान सामान्य सीमा से नीचे आया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)