पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मंगलार 15 फरवरी को एक सड़क हादसे में मौत हो गई. अब इस हादसे के बाद कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर हादसे की वजह क्या थी? इस हादसे के चश्मदीद मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि गाड़ी दीप सिद्धू खुद चला रहे थे और करीब 120 की रफ्तार से उनकी गाड़ी आगे चल रहे ट्रक में अनियंत्रित होकर जा घुसी.
हादसा कैसे हुआ ?
चश्मदीद ने आगे बताया कि, जब यह हादसा हुआ था तब दीप सिद्धू की गाड़ी की स्पीड़ 120 किमी रही होगी,और दीप सिद्धू की गाड़ी ने ही आगे चल रहे ट्रक में टक्कर मारी थी. उन्होंने आगे बताया कि मैंने ही 112 पर कॉल करके हादसे की जानकारी पुलिस को दी थी.
दीप सिद्धू की चल रही थी सांंसें -चश्मदीद
चश्मदीद मोहम्मद यूसुफ ने बताया कि हादसे के बाद मैंने लड़की को कार से निकाल लिया था, और उसने ही मुझे दीप सिद्धू के भाई का नंबर दिया था जिसपर मैंने कॉल करके उनके बड़े भाई को सूचना दी थी. हादसे के बाद कार में बैठी लड़की को कुछ मामूली चोट आई थी लेकिन दीप सिद्धू की सिर्फ सांसें चल रहीं थी.
पोस्टमार्टम की हुई वीडियोग्राफी
सोनीपत के एसपी ने बुधवार को बताया कि दीप सिद्धू का पोस्टमार्टम तीन डाक्टरों की टीम द्वारा करवाया गया है और पूरे पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करवाई गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे घटनाक्रम का रूपांतरण पुलिस कर रही है वहीं जिस ट्रक के साथ यह हादसा हुआ है उसके मालिक व अज्ञात चालक के खिलाफ हमने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दीप सिद्धू की गाड़ी से मिली शराब की बोतल
सोनीपत एसपी राहुल शर्मा ने आगे बताया कि गाड़ी की जांच के दौरान हमें दीप सिद्धू की कार से शराब की खाली बोतल मिली है, उन्होंने बताया कि हमने सब से पहले ब्लड सैंपल लिए हैं और उसी से शराब पीने का पता लग पाएगा उन्होंने कहा जब तक विसरा रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक वह कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं.
दीप सिद्धू के साथ कौन थी लड़की?
एसपी राहुल शर्मा ने आगे बताया कि हमने कार में बैठी उनकी महिला मित्र से भी पूछताछ की जिसमें हमें पता चला है कि उनका नाम रीना है और 13 फरवरी को अमेरिका से भारत आई थी और उनके पास अमेरिका की नागरिकता है. लड़की ने बताया कि वह कार में सो रही थी तो हादसे के दौरान उसने दीप की आवाज सुनी थी जिसके बाद वह जागी, एसपी राहुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती जांच में यह लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला लग रहा है.
इनपुट- सन्नी मलिक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)