ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब दिल्ली में मिलेगी ऑस्ट्रेलिया और उत्तराखंड की ‘बोतलबंद’ हवा

प्रदूषण से राहत के लिए भारतीय और विदेशी कंपनियां पहाड़ों की ताजा हवा को बोतलों में बद कर  बाजार में लाई हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अगर आपको दिल्ली की प्रदूषित हवा में सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो अब आपके लिए पहाड़ों और विदेशों की हवा का इंतजाम हो गया है. कुछ कंपनियां अब मार्केट में हवा से भरी बोतलें बेच रही हैं, लेकिन इसके लिए आपको मोटे पैसे खर्च करने होंगे.

लगातार बढ़ते हुए प्रदूषण से दिल्ली के लोगों का बुरा हाल है. हर साल सर्दियां शुरू होते ही यहां प्रदूषण रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच जाता है. लेकिन अब दिल्ली की इस दम घोंटू हवा से निपटने के लिए कई कंपनियों ने अनोखा तरीका निकाला है. कंपनियां आपके लिए देश-विदेश की साफ सुथरी हवा बेच रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑनलाइन मार्केट में हुईं लॉन्च

कुछ भारतीय और विदेशी कंपनियों ने दिल्ली में प्रदूषण की मार झेल रहे लोगों के लिए हवा की बोतलें लॉन्च की हैं. जिसमें आपको फ्रेश हवा मिलेगी. इन कंपनियों ने इसे ऑनलाइन लॉन्च भी कर दिया है. कहा जा रहा है कि कुछ ही समय में यह बाजार में भी उपलब्ध होंगी. यह हवा की बोतल लीटर के हिसाब से आपको मिलेंगी.

प्रदूषण से राहत के लिए भारतीय और विदेशी कंपनियां पहाड़ों की ताजा हवा को बोतलों में बद कर  बाजार में लाई हैं.
प्रदूषण से बचने के लिए मास्क लगा कर स्कूल जाती लड़कियां
(फोटो: PTI)
0

क्या है कीमत

जहां इंडियन कंपनियां उत्तराखंड के पहाड़ों की हवा को बोतल में बंद कर लाई हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया की एक कंपनी ने भी मार्केट में अपनी फ्रेश एयर की बोतलें उतारी हैं. अब बात करते हैं कीमत की, अगर आपको ऑस्ट्रेलिया से आई फ्रेश हवा लेनी है तो इसकी 7.5 लीटर की बोतल के लिए 1499 रुपये और 15 लीटर हवा की बोतल के लिए आपको 1999 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं अगर आप पहाड़ों की बोतल बंद हवा लेते हैं तो इसकी 10 लीटर की बोतल के लिए 550 रुपये चुकाने होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे करती है हवा की बोतल काम

इस फ्रेश हवा को लेने के लिए बोतल में एक पंप दिया गया है. बोतल पर दिए गए बटन को दबाने से हवा स्प्रे होगी और फ्रेश हवा आपके शरीर में जाएगी. बोतल खरीदने के बाद आप जितनी बार चाहें इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. बताया गया है कि इससे 150 से ज्यादा बार हवा ली जा सकती है.

दिल्ली: धधकने के बाद भलस्वा लैंडफिल तेजी से हवा में घोल रहा जहर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×