दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तब हड़कंप मच गया जब यहां लावारिस बैग मिलने की खबर फैली. संदिग्ध बैग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बैग को अपने कब्जे में ले लिया. बैग को कब्जे में लेने से पहले बम स्क्वॉड ने भी बैग की जांच की. पुलिस को बैग में RDX होने का शक है.
बताया जा रहा है कि काले रंग के इस बैग को सबसे पहले एक सीआईएसएफ जवान ने देखा. बैग की शुरुआती जांच में पाया गया है कि इसमें आरडीएक्स भरा हुआ हो सकता है. फिलहाल बैग को कूलिंग पिट में रखा गया है.
पुलिस ने जांच के बाद बैग को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल जांच चल रही है कि ये बैग एयरपोर्ट तक किसने पहुंचाया. पुलिस अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस मिलकर मामले को देख रही है.
पुलिस ने बताया कि बैग को अभी तक खोला नहीं गया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बैग के अंदर बिजली की तासर जैसी कुछ चीजें भी हैं. एयरपोर्ट के डीसीपी संजय भाटिया ने ये जानकारी दी. बताया जा रहा है कि यात्रियों को कुछ समय के लिए टर्मिनल से बाहर जाने से रोक दिया गया था. जिससे कुछ देर के लिए यात्रियों में काफी पैनिक हो गया था.
पूरे एयरपोर्ट में चला तलाशी अभियान
बैग मिलने की खबर के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा और भी ज्यादा सख्त कर दी गई है. हर यात्री पर नजर रखी जा रही है. किसी भी तरह की संदिग्ध हरकत दिखने पर चेकिंग हो रही है. घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने पूरे एयरपोर्ट में तलाशी अभियान भी चलाया. इसके लिए स्निफिंग डॉग्स का सहारा लिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)