ADVERTISEMENT

BJP vs AAP: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में छिड़ी 'पोस्टर जंग'

सड़क पर रैलियों और सदन में जुबानी हमलों के बाद अब ये लड़ाई सोशल मीडिया पर भी लड़ी जा रही है.

Published
भारत
3 min read
BJP vs AAP: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में छिड़ी 'पोस्टर जंग'
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

दिल्ली शराब नीति मामले में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) में जंग छिड़ गई है. सड़क पर रैलियों और सदन में जुबानी हमलों के बाद अब ये लड़ाई सोशल मीडिया पर भी लड़ी जा रही है. AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जहां लगातार बीजेपी पर हमला कर रहे हैं, तो अब बीजेपी ने इन हमलों का जवाब पोस्टर से दिया है. बीजेपी और AAP के बीच की ये पोस्टर वॉर मेयर चुनाव से ही जारी है.

ADVERTISEMENT

BJP ने सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को बताया 'जोड़ी नंबर 1'

बीजेपी दिल्ली ने ट्विटर पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें सत्येंद्र जैन को 'हवाला घोटालेबाज' और मनीष सिसोदिया को 'शराब घोटालेबाज' बताया है. इस पोस्टर पर लिखा है, "जोड़ी नंबर 1, प्रोड्यूस्ड बाय अरविंद केजरीवाल, तिहाड़ थियेटर में दिखाई जा रही."

इस पोस्टर को शेयर कर बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला है. केजरीवाल को 'सरगना' बताते हुए बीजेपी ने लिखा," मनीष सिसोदिया, सतेंद्र तो झांकी है, इनका सरगना केजरीवाल अभी बाकी है!!"

ADVERTISEMENT

BJP का लगातार AAP पर हमला जारी

बीजेपी दिल्ली का अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर लगातार हमला जारी है. बीजेपी ने कई पोस्टर जारी कर कथित घटनाओं के पीछे अरविंद केजरीवाल को 'मास्टरमाइंड' बताते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है.

ADVERTISEMENT

AAP ने BJP को बताया 'वॉशिंग मशीन सर्विस'

सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को 'नेताओं को क्लीन चिट' देने वाली पार्टी बताया था. AAP ने एक पोस्टर शेयर किया था, जिसमें लिखा था, "पापियों की पसंद भाजपा, वॉशिंग मशीन भाजपा.... स्पेशल बोनस, कोई CBI-ED रेड नहीं."

इस पोस्टर में AAP ने नारायण राणे, सुवेंदू अधिकारी, हिमंता बिस्वा सर्मा जैसे नेताओं का नाम देते हुए आरोप लगाया था कि बीजेपी में शामिल होने के बाद से इन नेताओं को क्लीन चिट दे दी गई.

ADVERTISEMENT

MCD चुनाव पर AAP ने जारी किए थे 'हमलावर पोस्टर'

दिल्ली में मेयर चुनाव के दौरान हुए हंगामे पर आम आदमी पार्टी ने 25 फरवरी को पोस्टर जारी किया था, जिसमें मनोज तिवारी, गौतम गंभीर जैसे कई नेताओं की फोटो पर लिखा था- 'बैलेट चोर, मचाए शोर.'

AAP का ये पोस्टर BJP के उस पोस्टर का जवाब था, जिसमें आतिशी और AAP मेयर प्रत्याशी को 'खल-नायिका' बताया गया था. इस पोस्टर पर BJP ने लिखा था, "2023 की सबको चौंका देने वाली नौटंकी."

केंद्रीय जांच ब्यूरो की अदालत में दिल्ली शराब नीति मामले में जमानत की सुनवाई से एक दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×