ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्य सचिव से मारपीट केस: आरोपी विधायक अमानतुल्लाह ने किया सरेंडर

पढ़िए- दिल्ली में मुख्य सचिव के साथ बदसलूकी मामले में अब तक क्या हुआ

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में मुख्य सचिव के साथ बदसलूकी का मामला जोर पकड़ता जा रहा है. मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के आरोपी और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने बुधवार को जामिया नगर थाने में सरेंडर किया. अमानतुल्लाह ने सरेंडर से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये बीजेपी और कांग्रेस की साजिश है. वहीं अमानतुल्लाह के सरेंडर पर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उन्होंने अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार किया है. क्योंकि मामला जामिया नगर थाना का नहीं है. उनके खिलाफ केस उत्तरी दिल्ली में दर्ज है.

इससे पहले बुधवार सुबह दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन को हिरासत में लिया था. जैन को उनके महारानी बाग स्थित आवास से हिरासत में लिया गया था. लेकिन 3 घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने वीके जैन को छोड़ दिया.

जैन को मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की शिकायत के आधार पर हिरासत में लिया गया था. प्रकाश ने दिल्ली पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि सीएम आवास पर बैठक में शामिल होने के लिए उन्हें वीके जैन ने ही फोन किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं, मंगलवार रात दिल्ली पुलिस ने इस मामले में AAP विधायक प्रकाश जरवाल को गिरफ्तार कर लिया था.

बता दें कि मंगलवार सुबह मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों पर कथित तौर पर हाथापाई करने का आरोप लगाया था. मुख्य सचिव का कहना है कि सोमवार रात उन्हें सीएम आवास पर बैठक के लिए बुलाया गया था. इसी दौरान उनके साथ बदसलूकी की गई . हालांकि, सीएम ऑफिस ने मुख्य सचिव के इन आरोपों को निराधार बताकर खारिज किया है.

मंगलवार शाम हिरासत में लिए गए AAP विधायक जरवाल

मुख्य सचिव के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के मामले में आप विधायक प्रकाश जरवाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें देवली स्थित उनके आवास से हिरासत में लिया गया. दिल्ली पुलिस ने मुख्य सचिव की शिकायत के आधार पर अमानतुल्लाह खान और अन्य के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की थी.

इससे पहले, देवली के विधायक जरवाल और अंबेडनगर के आप विधायक अजय दत्त ने दावा किया कि मुख्य सचिव ने जातिसूचक टिप्पणियां कीं थीं. उन्होंने अधिकारी के खिलाफ दिल्ली पुलिस तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में एक शिकायत भी दर्ज कराई है.

क्या है मुख्य सचिव का आरोप

एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार रात घटी. अधिकारी ने बताया कि प्रकाश को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अप्रकाशित विज्ञापनों के मुद्दे पर बातचीत करने के लिए अपने आवास पर बुलाया था. हालांकि पार्टी का कहना है कि उन्हें राशन पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया था.

नाम गुप्त रखने की शर्त पर एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने बताया, “सोमवार रात बैठक के दौरान तीखी बहस हो गई थी. तर्क-वितर्क के दौरान दो-तीन आप विधायकों ने उनके (मुख्य सचिव) साथ हाथापाई की, इसमें मुख्य सचिव का चश्मा भी टूट गया था.”

घटना के बाद मुख्य सचिव ने उप- राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की और उन्हें घटना की जानकारी दी. आईएएस एसोसिएशन ने भी बैजल से मुलाकात की और उनके सामने यह मुद्दा उठाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP ने आरोपों को किया खारिज

आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार ने मुख्य सचिव के आरोपों को खारिज किया है. AAP का कहना है कि मुख्य सचिव की जवाबदेही को लेकर उनकी गलतबयानी के कारण केवल जुबानी जंग हुई थी. AAP के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ सोमवार रात सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर एक बैठक के दौरान पार्टी विधायकों की तकरार को सही बताते हुये कहा कि बैठक में जो कुछ भी हुआ वह मुख्य सचिव की गलत बयानी का नतीजा था.

भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में राशन वितरण की व्यवस्था में खामियों के कारण लोगों को हो रही परेशानी के बारे में मुख्यमंत्री द्वारा पूछे जाने पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने कहा कि उनकी जवाबदेही विधायकों या सरकार के प्रति नहीं बल्कि उपराज्यपाल के प्रति है. इस पर बैठक में मौजूद AAP विधायकों ने नाराजगी जरूर जतायी लेकिन उनके साथ मारपीट का आरोप गलत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके.छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×