कोरोना वायरस संकट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 30 मई को मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ''आज कोई ये नहीं कह सकता कि एक महीना या दो महीना और लॉकडाउन कर लो तो कोरोना ठीक हो जाएगा. कोरोना रहेगा, अगर कोरोना रहेगा तो कोरोना का इलाज करने का इंतजाम करना पड़ेगा. हमारी पूरी सरकार इस समय कोरोना के मरीजों का इलाज करने पर ध्यान दे रही है.''
ADVERTISEMENTREMOVE AD
केजरीवाल ने बताया, ‘’दिल्ली में कोरोना के कुल 17386 केस सामने आए हैं. उसमें से 7846 लोग ठीक हो गए हैं. 9142 लोग अभी भी बीमार हैं, 398 लोगों की मौत हो चुकी है.’’
उन्होंने कहा
- 15 दिन में 8,500 मरीज बढ़े हैं लेकिन अस्पतालों में सिर्फ 500 मरीज ही भर्ती हुए हैं. ज्यादातर लोगों को हल्के लक्षण हैं और वो घर में ही ठीक हो रहे हैं. घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
- दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते मुझे दो चीजों पर चिंता होगी. अगर दिल्ली के अंदर कोरोना की वजह से मौत का आंकड़ा बढ़ने लगा तो, दूसरा मान लीजिए कि कोरोना के 10,000 मरीज हैं और हमारे पास 8,000 बेड हैं तो ये हमारे लिए चिंता का विषय है.
केजरीवाल ने कहा, ''हम एक ऐप लॉन्च कर रहे हैं, जिससे सभी लोगों को, कोरोना से संबंधित किन अस्पतालों में कितने बेड हैं, इसकी जानकारियां मिलेंगी ताकि किसी को असुविधा न हो.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
Published: