ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली से ‘शिक्षा’ ले रहा महाराष्ट्र,केजरीवाल बोले- देंगे पूरी मदद

महाराष्ट्र में लागू किया जाएगा दिल्ली का एजुकेशन मॉडल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के हायर और टेक्निकल एजुकेशन मिनिस्टर उदय सामंत ने दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से नई दिल्ली में मुलाकात की. मुलाकात के बाद सामंत ने दिल्ली के एजुकेशन मॉडल की तारीफ की और कहा कि वो इसे महाराष्ट्र में लाने की कोशिश करेंगे. इस पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा है कि वो महाराष्ट्र की हर संभव मदद करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'दिल्ली सरकार शिक्षा सुधारों को लागू करने में महाराष्ट्र सरकार को हर संभव मदद करेगी. ये एक सहकारी संघवाद है. दोनों प्रदेश एक दूसरे से काफी कुछ सीख सकते हैं.'

मीटिंग के बाद उदय सामंत ने कहा कि दोनों ने सोचा है कि दोनों राज्यों को मिलाकर कुछ काम किया जाएगा, जिससे दिल्ली पैटर्न महाराष्ट्र में भी लागू किया जाएगा और महाराष्ट्र में जो अच्छा है, उसे दिल्ली में ला पाएंगे.

एक दिन के दिल्ली दौरे पर उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एक दिन के लिए दिल्ली आए और पीएम मोदी से मुलाकात की. पीएम से मुलाकात के बाद ठाकरे ने CAA, NPR और NRC पर भूमिका साफ करते हुए कहा कि इनसे डरने की जरूरत नहीं है.

प्रधानमंत्री जी से CAA, NRC, NPR पर बात हुई. मैंने अपनी भूमिका स्पष्ट की है. CAA को लेकर किसी को डरने की जरूरत नहीं है. ये किसी को देश से निकालने के लिए कानून नहीं है.
उद्धव ठाकरे, मुख्यमंत्री, शिवसेना

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिले. ठाकरे ने गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी से भी मुलाकात की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×