दिल्ली में 8 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. इस चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. आम आदमी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस तीनों ही मुख्य पार्टियां इस चुनाव के लिए जोर-शोर से जुटी हुई हैं.
Delhi Assembly Election 2020 को लेकर तमाम राजनीति हलचल इस Live Blog में पढ़िए...
दिल्ली के द्वारका में पीएम मोदी की रैली
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
दिल्ली में बोले दुष्यंत चौटाला- विकास चाहिए तो बीजेपी लाओ
दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि दिल्ली को अगर विकास चाहिए तो केंद्र की ताकत को दिल्ली की ताकत से जोड़ना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो फैसले लिए वो ऐतिहासिक थे.
राजेंद्र प्रसाद मीणा होंगे साउथ-ईस्ट के नए डीसीपी
दिल्ली चुनाव आयोग ने राजेंद्र प्रसाद मीणा को साउथ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी के तौर पर नियुक्त किया है. उन्हें पिछले डीसीपी चिन्मय बिस्वाल की जगह नियुक्त किया गया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि मीणा तुरंत अपना चार्ज संभालें. बता दें कि जामिया और शाहीन बाग मे गोली चलने के बाद चुनाव आयोग ने साउथ-ईस्ट के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल को हटा दिया था.