ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का चुनाव लड़ने से इंकार 

वरिष्ठ नेताओं के इंकार के चलते बढ़ा NSUI और युवा कांग्रेस की टिकटों का कोटा

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड के चुनावों के दौरान टिकट वितरण से मायूस हुए युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और महिला कांग्रेस की दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन में भागीदारी बढ़ी है. इसकी एक बड़ी वजह कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं का चुनाव लड़ने से इंकार करना है.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ''कई सीटों पर हम चाहते थे कि हमारे वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ें, लेकिन कुछ नेता किन्ही कारणों से चुनाव नहीं लड़ सके, तो हमने नए चेहरों पर भरोसा जताया.'' खबरों के मुताबिक, जिन वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव लड़ने से अनिच्छा जताई उनमें अजय माकन, जेपी अग्रवाल, हसन अहमद, नसीब सिंह और कुछ अन्य नेता शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि कई ऐसी सीटें हैं जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के तैयार नहीं होने के बाद नए चेहरों को मौका दिया गया है.

पार्टी की ओर से नए चेहरों को मौका दिए जाने का सबसे ज्यादा फायदा कांग्रेस की युवा इकाई ‘भारतीय युवा कांग्रेस’ को मिला है. युवा कांग्रेस की सलाह पर कुल छह उम्मीदवारों को टिकट मिला है. एनएसयूआई की अनुशंसा पर एक टिकट मिला है.

युवा कांग्रेस के कोटे से अमनदीप सूदन (राजौरी गार्डन), शुभम शर्मा (तुगलकाबाद), महेंद्र चौधरी (महरौली), सिद्धार्थ कुंडू (नरेला) और गौरव धनक (करोलबाग) को टिकट मिला.

युवा कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने बताया कि कांग्रेस की मीडिया पैनलिस्ट राधिका खेड़ा के नाम की अनुशंसा भी कांग्रेस की युवा इकाई की तरफ से की गई थी. राधिका जनकपुरी विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं.

एनएसयूआई कोटे से रॉकी तुसीद को राजेन्द्र नगर से उम्मीदवार बनाया गया है . तुसीद दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUDU) के पूर्व अध्यक्ष हैं.

युवा कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने न्यूज एजेंसी ‘’पीटीआई-भाषा’’ से कहा, “दिल्ली चुनाव से पहले जिन तीन राज्यों में चुनाव हुए वहां हमें उम्मीद के मुताबिक टिकट नहीं मिले थे, जबकि इन राज्यों में सीटों की संख्या भी यहां से ज्यादा थी.’’

दिल्ली में कांग्रेस 66 सीटों पर लड़ रही है और इनमें छह उम्मीदवार हमारे कोटे से हैं.'' इससे पहले महाराष्ट्र चुनाव में युवा कांग्रेस की अनुशंसा पर तीन और हरियाणा एवं झारखंड में एक-एक टिकट मिले थे. दिल्ली चुनाव में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की दो वरिष्ठ पदाधिकारियों नीतू वर्मा (मालवीय नगर) और आकांक्षा ओला को (मॉडल टाउन) उम्मीदवार बनाया गया है.

इस बार, कांग्रेस ने दिल्ली में कुल 10 महिलाओं को टिकट दिया है, जो बीजेपी और आप की तुलना में ज्यादा है. कांग्रेस के अनुसूचित विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी एसपी सिंह को गोकलपुर और पार्टी के असंगठित कामगार प्रकोष्ठ के प्रमुख अरविंद सिंह को करावल नगर से टिकट मिला है.

पढ़ें ये भी: कश्मीर में  ग्रेनेड हमलों के तार चीन से जुड़े, J-K पुलिस का खुलासा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें