ADVERTISEMENTREMOVE AD

EVM का बटन इतने गुस्से में दबाना कि करंट शाहीन बाग में लगे: शाह

अमित शाह लगातार अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोल रहे हैं

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली चुनाव के लिए रैलियों का दौर जारी है. बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री राजधानी में अलग-अलग जगह रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमला बोल रहे हैं. इसके साथ ही शाह नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन पर भी हर रैली में निशाना साध रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के बाबरपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, "EVM का बटन इतने गुस्से में दबाना कि करंट शाहीन बाग के अंदर लगे."

इससे पहले 25 जनवरी को 'जीत की गूंज' कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा,

EVM का बटन इतनी जोर से दबाना कि उसके करंट से 8 फरवरी की शाम को ही शाहीन बाग वाले उठकर चले जाएं. 
अमित शाह

'केजरीवाल, राहुल ने दिल्ली में दंगे कराए'

अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी पर दिल्ली में दंगे कराने का आरोप लगाया है. एक चुनावी रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "मोदी जी CAA लेकर आएं, तो राहुल बाबा, केजरीवाल एंड कंपनी इसका विरोध कर रही हैं. दिल्ली में दंगे कराएं, लोगों को उकसाया, भड़काया, गुमराह किया, बसें जला दीं, लोगों की गाड़ियां जला दीं. ये लोग फिर से आएं तो दिल्ली सुरक्षित नहीं रह सकती है."

शाह ने कहा कि हर मुद्दे पर केजरीवाल, राहुल और इमरान खान की भाषा एक जैसी ही रहती है.

चाहे CAA हो, धारा 370 हो, चाहे एयर स्ट्राइक हो या सर्जिकल स्ट्राइक हो ये राहुल गांधी, केजरीवाल और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान तीनों की भाषा एक समान आती है, न जाने क्या रिश्ता है, एक समान बोलते हैं. 
अमित शाह
0

'सबूत चाहिए तो पाकिस्तानी टीवी देखो'

अमित शाह ने रैली में सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि केजरीवाल और राहुल हर बात पर सबूत मांगने लगते हैं.

नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कराई. केजरीवाल और राहुल बाबा के पेट में दर्द होने लगा. ये लोग सबूत मांगने लगे. सबूत चाहिए तो पाकिस्तान के टीवी चैनल देख लो, छातियां पीट-पीटकर रो रहे हैं, इससे बड़ा सबूत क्या है. 
अमित शाह

बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होनी है और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×