दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने बुधवार को लगातार तीसरा बजट पेश किया है. सरकार ने साल 2017-18 के लिए कुल 48,000 करोड़ रुपये का बजट रखा है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा सदन में बजट पेश किया, ट्रैफिक जाम की वजह से बजट सत्र देर से शुरू हुआ.
सिसोदिया ने कहा, आउटकम बजट में गवर्नमेंट और डिपार्टमेंट के बीच एक एग्रीमेंट होगा, विभाग लक्ष्य तय करेंगे और सरकार उनको पूरा करेगी.
देखिए, दिल्ली 2017 बजट की खास बातें...
ADVERTISEMENTREMOVE AD
- सब से ज्यादा एजुकेशन फील्ड पर फोकस- कुल बजट का 24% एजुकेशन फील्ड पर होगा खर्च
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन में 1 हजार रुपये का इजाफा
- न्यूनतम मजदूरी में 37% तक बढ़ोतरी
- स्वास्थ्य के लिए बजट में 5736 करोड़ रुपये का प्रावधान
- डीटीसी बसों में इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन, 10000 नए ऑटो परमिट
- छोटे शहरों से दिल्ली के लिए फ्लाइट फ्यूल पर वैट 25% से घटकर 1%
- सेनेटरी नैपकिन, टिंबर, ग्रेनाइट स्टोन, मार्बल पर वैट 12.5% से घटकर 5%
- दिल्ली में छठ घाट बनाने के लिए 20 करोड़ रुपये
- गाजीपुर में 120 करोड़ खर्च से मछली और पोल्ट्री बाजार को आधुनिक बनाया जाएगा
- 8000 नए आधुनिक शौचालय बनेंगे, 6000 जून 2017 तक बन जाऐंगे
- आवास और बस्तियों के लिए 3113 करोड़ का आवंटन
- 5000 झुग्गी वालों को बपरौला और द्वारका में फ्लैट दिए जाएंगे
- यमुना साफ करने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट की कैपेसिटी बढ़ेगी और 2108 करोड़ का आवंटन
- घायल युवक को अस्पताल ले जाने वाले नागरिक को 2000 रुपये का इनाम
- सरकारी अस्पतालों में बेड्स की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 की जाएगी
- सरकारी स्कूल में क्लास 8 से ऊपर की लड़कियों को भी मिड डे मील दिया जाएगा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)