ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र से HC: वैक्सीन डोनेट करने से पहले अपने नागरिकों को दीजिए

देश में इस समय कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण चल रहा है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में इस समय कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण चल रहा है. इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. इसके अलावा केंद्र सरकार दूसरे देशों को भी कोरोना वैक्सीन सप्लाई कर रही है. लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने 4 मार्च को वैक्सीन एक्सपोर्ट को लेकर केंद्र की फटकार लगाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाई कोर्ट ने कहा कि देश के नागरिकों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन देने की बजाय उन्हें एक्सपोर्ट किया जा रहा है. कोर्ट ने कहा कि इस मामले में 'अति-आवश्यकता की भावना' लानी चाहिए.

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा, "Covid-19 वैक्सीनों को विदेश में डोनेट और बेचा जा रहा है जबकि भारत के लोगों का वैक्सीनेशन होना अभी बाकी है."

0

केंद्र के वैक्सीन देने के आधार पर कोर्ट का सवाल

कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण में हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी गई थी. दूसरे चरण में उम्र और बीमारी के आधार पर वैक्सीनेशन शुरू हुआ है. दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र के इस फैसले के पीछे के तर्क पर सवाल किया.

कोर्ट ने पूछा कि किसे कोरोना वैक्सीन दी जाएगी, इस पर केंद्र के ‘सख्त नियंत्रण’ के पीछे क्या तर्क है.  

जस्टिस विपिन सांघी और रेखा पल्ली ने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक के पास वैक्सीन देने की और क्षमता है लेकिन ऐसा लगता है कि वो इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे.

“हम इसका पूरा इस्तेमाल नहीं कर रहे. हम इसे और देशों को या तो डोनेट कर रहे हैं या फिर बेच रहे हैं और अपने लोगों को वैक्सीन नहीं दे रहे. तो यहां जिम्मेदारी और अति-आवश्यकता की भावना की जरूरत है.” 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार से सभी कोर्ट कॉम्प्लेक्स में मेडिकल सुविधाओं का इंस्पेक्शन करने और ये बताने के लिए कहा कि क्या इन कॉम्प्लेक्स में COVID-19 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जा सकते हैं.

कोर्ट एक जनहित याचिका सुन रही थी, जिसे उसने खुद शुरू किया था. इसे दिल्ली बार काउंसिल की मांग पर शुरू किया था. काउंसिल ने मांग की थी कि जज, कोर्ट स्टाफ और वकीलों समेत न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े सभी लोगों को 'फ्रंटलाइन वर्कर्स' घोषित किया जाए, जिससे उन्हें उम्र और बीमारी की सीमा के बिना प्राथमिकता पर वैक्सीन दी जाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें