ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली मरकज में 50 लोगों को मंजूरी,कोर्ट बोला-एक जगह भीड़ ठीक नहीं

लोगों की सुरक्षा के मुद्देनजर, लगाए प्रतिबंध: हाईकोर्ट

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

बढ़ते कोरोना संकट के बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने फैसले में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में सिर्फ 50 लोगों को दिन में 5 बार नमाज पढ़ने को मंजूरी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मरकज वाले मामले में पहले दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार का कहना था कि 'डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने धार्मिक भीड़ इकट्ठा करने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी स्थित निजामुद्दीन मरकज को नमाज के लिए नहीं खोला जा सकता है.'

लोगों की सुरक्षा के मुद्देनजर, लगाए प्रतिबंध: हाईकोर्ट

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज वाले मामले में सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि एक जगह पर सीमित संख्या में लोग इकट्ठा हो सकते हैं. 'लोग समझते हैं और यही सबके हित में है कि स्थान की पवित्रता बनी रहे. लेकिन ये भी समझना होगा कि प्रतिबंध लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर लगाए जा रहे हैं. '

कोर्ट ने नमाजियों की संख्या बढ़ने की दलील को खारिज करते हुए ये बात कही है.

देश में कोरोना महामारी का अब तक का सबसे बुरा दौर चल रहा है ऐसे में कहीं भी भीड़ इकट्ठा करना सही नहीं है. ऐसे में हाईकोर्ट का फैसला एकदम सही है

हरिद्वार: 3 दिन में आधा करोड़ लोगों का स्नान

हरिद्वार में कुंभ मेला चल रहा है. इस दौरान 12 अप्रैल को शाही स्नान में 31 लाख से ज्यादा लोगों ने हरिद्वार में आकर स्नान किया था. इसके बाद 13 अप्रैल को 6 लाख लोगों ने स्नान किया था. 14 अप्रैल को मेष संक्रांति के मौके पर तीसरा शाही स्नान आयोजित हुआ. इस शाही स्नान में करीब 14 लाख लोग पहुंचे. इस तरह से सिर्फ तीन में 50 लाख लोगों ने स्नान किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×