ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रदूषण के मामले में दिल्ली से आगे 8 शहर, हरियाणा का बुरा हाल

हेडलाइंस में रहने वाला ‘दिल्ली’ नहीं है देश का सबसे प्रदूषित शहर   

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सरकारों को पॉल्यूशन का सॉल्यूशन इस बार भी नहीं मिल पा रहा है. कई शहरों में लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. लेकिन इस मामले में सबसे ज्यादा चर्चा राजधानी दिल्ली की होती है. जबकि दिल्ली के अलावा कई ऐसे शहर हैं जहां की हवा काफी ज्यादा खतरनाक है. यानी दिल्ली सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब हमने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के शनिवार के डाटा को देखा तो पाया कि राजधानी दिल्ली के अलावा कई शहर ऐसे हैं जहां प्रदूषण का स्तर काफी खराब है.

हमने 21 नवंबर 2020 का पिछले 24 घंटे का डाटा लिया और पाया कि देश के 126 शहरों में 'हरियाणा' का 'फतेहाबाद' सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है. फतेहाबाद का AQI 318 है, उस सूची में दूसरे स्थान पर हरियाणा राज्य का ही एक और शहर 'हिसार' है.

0
हेडलाइंस में रहने वाला ‘दिल्ली’ नहीं है देश का सबसे प्रदूषित शहर   
AQI DATA OF 21ST NOV
Quint
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली 9वें स्थान पर

उस सूची में दिल्ली से पहले कुछ बड़े-बड़े शहर जैसे 'उज्जैन' (271 AQI), गुरुग्राम (256 AQI) और 'कानपुर' (252 AQI) हैं. दिल्ली उस सूची में नौवें स्थान पर है, दिल्ली का AQI 251 है. इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम है, यहां दिए गए टॉप 10 शहरों का AQI खराब स्तिथि में है.

आपको बता दें कि 126 शहरों में से सिर्फ 14 शहर ऐसे हैं जिनका AQI का स्तर अच्छा है. सूची में सबसे अच्छा AQI कर्नाटक के 'शिवमोगा' (34 AQI) का है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×