ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: विरोध के बाद LG ने वापस लिया 5 दिन क्वॉरंटीन का फैसला

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिया था 5 दन क्वॉरंटीन का आदेश

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के उपराज्यपाल ने अपने उस फैसले को वापस ले लिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि सभी मरीजों को 5 दिन का इंस्टीट्यूशनल क्वॉरंटीन जरूरी है. केजरीवाल और बाकी नेताओं के लगातार विरोध के बाद एलजी बैजल ने ये फैसला वापस लिया है. इसके लिए शाम 5 बजे एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें दिल्ली सरकार के नेता और एलजी मौजूद थे. इसी बैठक में इस फैसले को वापस लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस फैसले को वापस लेते हुए एलजी ने कहा कि जिन मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती होने और क्लिनिकल इलाज की जरूरत नहीं होगी वो होम आइसोलेशन में रह सकते हैं

इसके अलावा जिनके पास होम आइसोलेशन की जगह नहीं होगी वो लोग इंस्टीट्यूशनल क्वॉरंटीन में रह सकते हैं.

दो बैठकों के बाद वापस लिया गया फैसला

दिल्ली में होम क्वॉरंटीन को लेकर एलजी के इस आदेश पर स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की शनिवार को एक बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में दो मुद्दों पर चर्चा हुई. जिनमें से एक एलजी के होम क्वॉरंटीन खत्म करने का आदेश था और दूसरा प्राइवेट अस्पतालों 60 प्रतिशत बेड को सस्ता करने वाला मुद्दा था. दिल्ली सरकार ने कहा है कि प्राइवेट हॉस्पिटलों में 60 फीसदी बेड सस्ते होंगे, वहीं केंद्र ने इसे घटाकर 24 फीसदी करने को कहा है. लेकिन इस बैठक में कोई फैसला नहीं हो पाया.

इसके बाद दिल्ली सरकार और एलजी के बीच दूसरी बैठक हुई. जिसमें इस मुद्दे का हल निकाल लिया गया. बैठक से पहले डिप्टी सीएम सिसोदिया ने भी कहा था कि दूसरी बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा होगी और हल निकलने की उम्मीद जताई थी.

सिसोदिया ने किया ट्वीट

एलजी के फैसला वापस लिए जाने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया. उन्होंने बताया कि एलजी की सभी आशंकाओं को दूर कर लिया गया है, सिसोदिया ने लिखा,

“होम आइसोलेशन को लेकर एलजी साहब की जो भी आशंकाएं थीं वो SDMA की बैठक में सुलझा ली गईं और अब होम आइसोलेशन की व्यवस्था जारी रहेगी. हम इसके लिए एलजी साहब का आभार व्यक्त करते हैं. हमारे मुख्यमंत्री केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली वालों को कोई तकलीफ नहीं होने देंगे.”
मनीष सिसोदिया
ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री ने दिया था संकेत

इससे पहले केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी का इस मामले को लेकर बयान सामने आया था. जिसमें उन्होंने ये संकेत दिया था कि कुछ ही देर में एलजी का फैसला बदलने जा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा था,

“दिल्ली के एलजी ने इंस्टीट्यूशनल क्वॉरंटीन का आदेश शायद उनके फायदे के लिए दिया होगा, जिनके पास घर में जगह नहीं है. लेकिन मुझे लगता है कि आज शाम तक वो दूसरी जानकारी भी जारी करेंगे. जिसमें उन लोगों के लिए होम क्वॉरंटीन दिया जा सकता है जिनके पास घर में अपना अलग कमरा है.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×