18 अप्रैल को महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना वायरस के फिर से रिकॉर्ड नए केस सामने आए हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 25,462 और महाराष्ट्र राज्य में 68,631 नए कोरोना केस सामने आए हैं. कोरोना की वजह से दिल्ली में 161 और महाराष्ट्र में 503 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 30,596 कोरोना के नए केस मिले हैं.
दिल्ली और महाराष्ट्र दोनों राज्यों ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रतिबंध जारी लगाए हैं.
इसके पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख दिल्ली की स्थिति के बारे में सूचित किया था और भारी बेड्स और ऑक्सीजन की कमी की बात कही है. साथ ही मदद की गुहार भी लगाई है. सीएम ने पत्र में लिखा है कि-
"दिल्ली में कोरोना की स्थिति बेहद गम्भीर हो गई है. कोरोना बेड्स और ऑक्सीजन की भारी कमी है. लगभग सभी आईसीयू बेड्स भर गए हैं. अपने स्तर पर हम सभी प्रयास कर रहे हैं, आपकी मदद की जरूरत है."
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में प्रधानमंत्री को जानकारी देते हुए पत्र में कहा है कि इन सबकी जानकारी मैंने कल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को और आज सुबह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी दे दी है.
सीएम ने पत्र में कहा है कि इस महामारी में अभी तक हमें केंद्र सरकार से काफी सहयोग मिला है. मैं उम्मीद करता हूं कि उपर्युक्त विषयों पर भी आप हमारी मदद जरूर करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)