दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में हुई युवक की हत्या के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. बर्थडे पार्टी में एक छोटे विवाद के बाद कुछ लोग युवक के घर पर आए और चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. मृतक की पहचान 25 साल के रिंकू के तौर पर हुई है. मृतक के परिवार का आरोप है कि जय श्री राम का नारा बोलने को लेकर ये हत्या हुई है. जिसे लेकर अब पुलिस ने भी बयान जारी किया है.
बर्थडे पार्टी के दौरान शुरू हुआ था विवाद
इस पूरी घटना को लेकर उठते सवालों और परिवार के आरोपों के बाद दिल्ली पुलिस के पीआरओ ने पूरी घटना की जानकारी दी. उन्होंने कहा,
“10 फरवरी की देर शाम को मंगोलपुरी इलाके में कुछ लड़के रेस्तरां में बर्थडे पार्टी मनाने के लिए पहुंचे थे. उसी दौरान लड़कों के बीच में एक पुराने रेस्तरां के बंद होने के विषय को लेकर लड़ाई-झगड़ा हुआ. उसके बाद इस विवाद में शामिल रिंकू नाम के लड़का के घर उसी के इलाके के कुछ लड़के पहुंचे. जिसके बाद दोबारा से वहां मारपीट होने लगी. उस मारपीट के दौरान युवक रिंकू को चाकू मारा गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.”
‘जय श्री राम’ के नारे पर क्या बोली पुलिस
दिल्ली पुलिस के पीआरओ चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि, पुलिस ने इस घटना के बाद तुरंत एफआईआर दर्ज की और इससे संबंधित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, अब आगे की तफ्तीश जारी है. जब दिल्ली पुलिस से ये सवाल किया गया कि परिवार जय श्री राम के नारे को लेकर आरोप लगा रहा है तो पीआरओ ने बताया कि,
“हम लोग परिवार से लगातार संपर्क में हैं. अब तक जो पता चला है कि घटना की शुरुआत उस बर्थडे पार्टी में हुए लड़ाई-झगड़े से हुई थी. लेकिन हम इनवेस्टिगेशन के दौरान तमाम चीजों की जांच कर रहे हैं.”
सोशल मीडिया पर शुरू हुआ ‘बवाल’
बता दें कि इस मामले को लेकर अब सोशल मीडिया पर भी कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. इस पूरी घटना को सांप्रदायिक रंग देने की पूरी कोशिश हो रही है. मृतक रिंकू को न्याय दिलाने को लेकर भी हैशटैग चल रहे हैं. यहां तक कि बॉलीवुड एक्टर और विवादों में रहने वालीं कंगना रनौत ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट किया और इसे हिंदू-मुस्लिम से जोड़कर लोगों के सामने रखा. उनके अलावा भी कई लोग ऐसे ही ट्वीट कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)