दिल्ली (Delhi) इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. लगातार 45 डिग्री से ऊपर का पारा लोगों का जीवन मुश्किल कर रहा है. हालांकि, अब दिल्ली वालों को इस भीषण गर्मी से बस निजात मिलने ही वाली है, क्योंकि दिल्ली में मॉनसून (Monsoon) दस्तक देने जा रहा है.
मौसम विभाग के पिछले अनुमान के अनुसार 27 जून से दिल्ली में मॉनसून की शुरुआत होनी थी, लेकिन थोड़ी देरी के साथ 28 जून से दिल्ली के आसमान में मॉनसूनी बादल अपना घेरा बढ़ाने जा रहे हैं. IMD के मुताबिक, 28 जून से लगातार तीन दिनों तक दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है.
पूरी तरह 30-31 जून को दिल्ली पहुंचेगा मॉनसून
आमतौर पर मॉनसून 27 जून को दिल्ली में प्रवेश करता है, लेकिन इस बार देरी के चलते मॉनसून के 30-31 तारीख तक दिल्ली पहुंचने की संभावना है. इससे पहले हल्की बारिश के चलते दिल्ली में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है.
इस साल दिल्ली में नहीं हुई ज्यादा बारिश
दिल्ली वालों को इस बार भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ा है. राजधानी में मार्च से जून तक सामान्य 113.3 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस साल 1 मार्च से 26 जून के बीच केवल 72.5 मिमी बारिश हुई है. अगर अगले कुछ दिनों में बारिश हुई तो ये आंकड़ा थोड़ा ठीक हो सकता है.
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले दो दिनों में दिल्ली में कुछ बूंदा-बांदी और हल्की बारिश की संभावना है.
इस साल मार्च में बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई थी और अप्रैल में बारिश महज 0.3 मिमी थी. ये पिछले दो सालों में हुई बारिश के एकदम उलट है. दिल्ली में 2021 में 186.2 मिमी और 2020 में 229.5 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 2019 में इन चार महीनों में बारिश 59.8 मिमी से भी कम थी.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)