देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली-एनसीआर में लोग सर्दी की वजह से ठिठुरने पर मजबूर हैं. हाड़ कंपा देने वाली शीतलहर के चलने से दिल्ली में पारा लगातार नीचे गिर रहा है. सोमवार को दिल्ली की ठंड ने 119 साल का रिकॉर्ड तोड़ा. 2019 के दिसंबर महीने में 1901 के बाद सबसे ज्यादा ठंड पड़ा. अधिकतम तापमान सामान्य से 11 डिग्री नीचे 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
नए साल के पहले सप्ताह में हो सकती है बारिश
दिल्ली में नए साल के पहले दिन हल्की धूप खिलने से लोगों को ठंड से हल्की राहत मिल सकती है. हालांकि पहाड़ों से आने वाली शीतलहर के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक, नए साल के पहले वीक में दिल्ली में हल्की बारिश होने की भी संभावना हैं.
साल के पहले हफ्ते में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का अनुमान है कि 6 जनवरी को हवा फिर से उत्तर पश्चिमी हो जाएगी. ऐसे में बर्फीली हवाओं के कारण एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ सकती है.

नोएडा का मौसम
नोएडा में 1 जनवरी 2020 को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा. राहत की खबर यह है कि एक आने वाले 4-5 दिनों तक हल्की धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिलेगी.
गुरुग्राम और फरीदाबाद का तापमान
गुरुग्राम और फरीदाबाद (हरियाणा) में साल 2020 के पहले दिन अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा.

जम्मू-कश्मीर का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में नए साल पहले हफ्ते में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानी स्थानों पर शीत लहर से मौसम करवट लेगा. आज जम्मू के श्रीनगर में अधिकतम तापमान 4 डिग्री और न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस रहेगा. जम्मू घने कोहरे से नए साल के पहले दिन ढका रहेगा.

हिमाचल प्रदेश का तापमान

हिमाचल प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की सर्दी से लोग ठिठुरने पर मजबूर हैं. साल 2020 के पहले दिन शिमला में न्यूनतम तापमान -3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी यहां ठंड और बढ़ सकती है.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)