ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में पारा 40 के करीब, 3-4 दिन बारिश की संभावना नहीं

3 दिनों तक तेज हवाएं चल सकती हैं. लेकिन गर्मी बरकरार रहेगी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के कई भागों में मॉनसून भले ही दस्‍तक दे चुका हो, लेकिन इस सीजन में दिल्ली अब तक करीब-करीब सूखी ही है. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश का इंतजार और बढ़ गया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, अगले 3 से 4 दिन तक बारिश होने की संभावना काफी कम है. दिल्ली में तापमान सामान्य स्तरों से 3-4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा बना हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा है, जो सामान्य स्तर से 3 डिग्री ज्यादा है. साथ ही न्यूनतम तापमान भी करीब 31 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है, जो सामान्य से करीब 4 डिग्री ज्यादा है.

धूल भरी हवाएं साथ में उमस

शुक्रवार को दिन में धूल भरी तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान करीब 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सुबह करीब साढ़े आठ बजे उमस भी 55% के करीब थी.

मौसम विभाग का अनुमान है कि इस पूरे हफ्ते ऐसा ही मौसम बना रहेगा. 3-4 दिन बाद दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है. अभी 3 दिन तक तेज हवाएं चल सकती हैं, लेकिन गर्मी बरकरार रहेगी.

स्काईमेट का अनुमान भी ऐसा ही कुछ है. अगले 2-3 बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है. पारे के 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आने की भी कोई उम्मीद नहीं है. उमस भी पहले की तरह ही जारी रहेगी, साथ ही तापमान में और इजाफा भी हो सकता है.

इससे पहले बुधवार को दिल्ली में मौसम सामान्य रहा. बादल छाए रहे और भरपूर उमस भरी गर्मी बनी रही. अधिकतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री के ज्यादा के साथ 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी का अधिकतम स्तर भी 86 परसेंट रहा और नमी का निम्नतम स्तर करीब 52 परसेंट दर्ज किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जून महीने में मॉनसून की बारिश में आई कमी

इस साल जून महीने में मॉनसून की बारिश में कमी दर्ज की गई है. ये कमी 2015 के बाद से सबसे ज्यादा है. जून महीने में जितनी बारिश हुई है, वह दीर्घावधि के औसत (लॉन्ग पीरियड एवरेज) के हिसाब से 33 फीसदी कम है.

केंद्रीय जल आयोग के आंकड़े बताते हैं कि 27 जून तक देश के 91 प्रमुख जलाशयों में से 62 ऐसे हैं जहां पानी 80 फीसदी या सामान्य स्तर से नीचे आ चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×