दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक सहायक उप-निरीक्षक (ASI) की निजी कार ने बुधवार, 04 जनवरी तड़के द्वारका में एक पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) वैन सहित छह अन्य वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे कई लोग घायल हो गए.
पुलिस ने कहा कि एएसआई को भी चोटें आई हैं. उन्होंने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया है. यह पूछे जाने पर कि क्या एएसआई नशे की हालत में था, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि एएसआई के ब्लड के सैंपल को संरक्षित कर लिया गया है और इसे टेस्ट के लिए भेजा जाएगा.
'स्विफ्ट' कार एएसआई की निजी कार थी और कार ने लाल बत्ती पर खड़े कई अन्य वाहनों को टक्कर मार दी.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि एएसआई बाहरी जिले में तैनात थे. "दुर्घटना के समय वह अपनी निजी कार में यात्रा कर रहे थे. एएसआई सहित 4 लोगों को चोटें आईं. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और ब्लड में शराब की मात्रा के विश्लेषण के लिए सैंपल लिया गया है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)