ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेटल रॉड की तस्वीर पर दिल्ली पुलिस की सफाई- “औपचारिक आदेश नहीं”

मेटल रॉड के साथ दिल्ली पुलिसकर्मियों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मेटल लाठियों के साथ खड़े पुलिसकर्मियों की तस्वीर पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सफाई दी है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने कहा है कि पुलिस को ये हथियार देने को लेकर कोई भी औपचारिक आदेश नहीं दिया गया है. साथ ही, तस्वीर में मेटल रॉड लेकर खड़े दिख रहे पुलिसकर्मियों से जवाब मांगा गया है.

दिल्ली पुलिस ने आगे कहा कि तस्वीर में दिख रहे पुलिसकर्मी दिल्ली के शहादरा के हैं और उन्होंने खुद ये ‘मेटल लाठी’ अपने हाथ में ली है.

NDTV ने सूत्रों के हवाले से बताया कि तस्वीर में दिख रहे पुलिसकर्मियों से सफाई मांगी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने NDTV से कहा, “तस्वीरें शहादरा जिले की हैं. एक स्थानीय अफसर ने बिना सीनियर अधिकारियों के अप्रूवल लिए इन मेटल लाठियों की मांग की थी.”

प्रवक्ता ने आगे कहा, “जैसे ही सीनियर अधिकारियों को इसके बारे में पता चला, इन्हें तुरंत वापस ले लिया गया. पुलिसकर्मियों को स्टील की लाठी देने को लेकर कोई स्कीम नहीं है.”

मीडिया रिपोर्ट्स में सिंघु बॉर्डर पर एक पुलिसकर्मी की तलवार से घायल होने की खबरें आईं थीं.

0

सिंघु-गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की किलेबंदी

सिंघु और टिकरी बॉर्डर से दिल्ली पुलिस के ‘कड़े इंतजाम’ की तस्वीरें सामने आई हैं. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने सड़क में कीलें लगाईं हैं, वहीं बैरिकेडिंग भी सख्त कर दी गई है.

  • 01/02
    सिंघु बॉर्डर की तस्वीर(फोटो: PTI)
  • 02/02
    टिकरी बॉर्डर की तस्वीर(फोटो: PTI)

जहां सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर सरियों और कीलों से रास्ते को बंद किया गया है, वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग बढ़ा दी गई है. राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने इसे लेकर सरकार पर हमला बोला है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें