ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi Police ने इन 33 लोगों के खिलाफ की FIR- ओवैसी, यति, सबा नकवी का नाम शामिल

Asaduddin Owaisi ने अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर कड़ी आपत्ति जताई है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आज 09 जून को बताया कि सोशल मीडिया विश्लेषण के बाद दो एफआईआर (FIR) दर्ज की गईं. एक एफआईआर निलंबित भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ दर्ज की गई है. तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन (IFSO) यूनिट की दूसरी एफआईआर में दिल्ली बीजेपी मीडिया यूनिट के पूर्व प्रमुख नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) सहित अन्य लोगों नाम शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIR में नाम शामिल होने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी  

दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन यूनिट द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में एमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी, पत्रकार सबा नकवी का भी नाम शामिल है. अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी आपत्ति जताई है. एफआईआर में नाम होने पर एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि,

"मुझे एफआईआर का एक अंश मिला है. यह पहली FIR है जो मैंने देखी है जो यह निर्दिष्ट नहीं कर रही है कि अपराध क्या है. मुझे नहीं पता कि मेरी किस विशिष्ट टिप्पणी ने इस FIR को आकर्षित किया है."
असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे लिखा कि, "ऐसा प्रतीत होता है कि दिल्ली पुलिस में यती, नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल आदि के खिलाफ मामलों को आगे बढ़ाने का साहस नहीं है, यही कारण है कि देरी और कमजोर प्रतिक्रिया है. वास्तव में यति ने मुसलमानों के खिलाफ नरसंहार और इस्लाम का अपमान करके अपनी जमानत की शर्तों का बार-बार उल्लंघन किया है. दिल्ली पुलिस शायद हिंदुत्ववादी कट्टरपंथियों को ठेस पहुंचाए बिना इन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने का तरीका सोचने की कोशिश कर रही थी."

FIR में शामिल अन्य मुख्य नाम -

दूसरी FIR में असदुद्दीन ओवैसी के सिवा यह चर्चित नाम शामिल हैं - नवीन जिंदल, शादाब चौहान, सबा नकवी, मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुर रहमान, गुलजार अंसारी और अनिल कुमार मीणा.

FIR में शामिल 31 नाम 

FIR में शामिल 31 नामों में यह नाम शामिल हैं - शादाब चौहान, सबा नक्वी, हफीजुल हसन अंसारी, बिहारी लाल यादव, इलियास शरफुद्दीन, मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुल रहमान, आर विक्रमन, नगमा शेख, डॉक्टर मोहम्मद कलीम तुर्क, अतीत उर रहमान खान, शुजा अहमद, विनीता शर्मा, इम्तियाज अहमद, असदुद्दीन ओवैसी, कुमार दीवाशंकर, दानिश कुरैशी, यति नरसिंहानंद, स्वामी जितेंद्रआनंद, लक्ष्मण दास, अनिल कुमार मीणा, काशिफ मोहम्मद, साजिद शाहीन, Q सेंसेई, गुलजार अंसारी, सैफुद्दीन क़ुतुज, मौलाना सरफराज पूजा शकुन पांडे, पूजा प्रियंवदा, मीनाक्षी चौधरी, मसूद फय्याज हाशमी और अन्य है.

0

MIM ने दिल्ली में किया प्रदर्शन 

असदुद्दीन ओवैसी का नाम एफआईआर में शामिल होने के बाद एआईएमआईएम समर्थकों ने गुरुवार 09 जून को संसद मार्ग पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. कम से कम 33 एआईएमआईएम कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार सुबह संसद मार्ग पुलिस स्टेशन के बाहर कथित तौर पर विरोध करने और हंगामा करने के आरोप में हिरासत में लिया. डीसीपी (नई दिल्ली) अमृता गुगुलोथ ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×