ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में खुलेंगे पोल्ट्री मार्केट, बर्ड फ्लू सैंपल टेस्ट नेगेटिव

बर्ड फ्लू के चलते लगाया गया था बैन, सैंपल नेगेटिव आने के बाद फिर कारोबार शुरू

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश के तमाम शहरों के बाद दिल्ली में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि होते ही सरकार तुरंत एक्शन में आई और पोल्ट्री मार्केट और इंपोर्ट पर बैन लगा दिया. इसके बाद बुधवार 13 जनवरी को दिल्ली के तीन नगर निगमों ने चिकन पर पूरी तरह से बैन लगा दिया. यहां तक कि रेस्टोरेंट्स में भी चिकन या अंडा नहीं परोसने के निर्देश जारी हुए, लेकिन अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी पोल्ट्री मार्केट यानी मुर्गा मंडियों को खोलने का ऐलान किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोल्ट्री मार्केट खोलने के अलावा दिल्ली के सीएम ने चिकन के इंपोर्ट पर लगाया गया बैन भी हटा दिया है. केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली के तमाम पोल्ट्री मार्केट से बर्ड फ्लू को लेकर सैंपल लिए गए थे. लेकिन सभी सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. इसीलिए तमाम तरह के प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं और अब मार्केट खोले जा सकते हैं.

0

नगर निगमों ने चिकन पर लगाया है बैन

सीएम के इस ऐलान के ठीक एक दिन पहले दिल्ली के तीनों नगर निगमों ने चिकन पर पूरी तरह से बैन लगाने का आदेश जारी किया था. नगर निगमों ने बताया कि कोई भी चिकन या फिर अंडे नहीं बेचेगा. साथ ही रेस्टोरेंट्स को भी निर्देश दिए गए थे कि वो चिकन या अंडे से बनी कोई भी डिश लोगों को नहीं दें. ऐसा करने पर उनका लाइसेंस सस्पेंड करने की बात कही गई. बता दें कि दिल्ली नगर निगम में बीजेपी सत्ता में है. वहीं सरकार आम आदमी पार्टी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नॉर्थ एमसीडी चेयरमैन बोले- सीएम ने जल्दबाजी में किया ट्वीट

अब नगर निगम के बैन लगाए जाने के बाद दिल्ली के सीएम के इस ऐलान को लेकर हमने नॉर्थ एमसीडी के चेयरमैन जय प्रकाश से बात की. जिसमें उन्होंने बताया कि, “चिकन पर बैन को लेकर कुछ ही देर बाद एक हाई लेवल मीटिंग होने जा रही है. जिसमें दिल्ली सरकार और एमसीडी के अधिकारी शामिल होंगे. इसी मीटिंग में इसे लेकर फैसला होना था, लेकिन इससे पहले ही सीएम केजरीवाल ने जल्दबाजी में ट्वीट कर दिया. अब देखते हैं मीटिंग में अंतिम फैसला क्या होता है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×