दिल्ली-एनसीआर में लोगों का बारिश का लंबा इंतजार 15 जुलाई को खत्म हो गया. राजधानी में मॉनसूनी बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.
बारिश होने से पहले दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में अंधेरा छा गया. इसके बाद दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा के कई इलाकों में तेज बारिश हुई. मौसम विभाग ने 16 जुलाई को भी राजधानी और आस-पास इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है. 15 जुलाई को मौसम का मिजाज बदलते ही दिल्लीवासी सोशल मीडिया पर बारिश की तस्वीरें और वीडियो शेयर करने लगे. देखिए यहां
बता दें, मौसम विभाग ने पहले ही 15 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना जता दी थी. मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पालावत ने कहा था, "दिल्ली एनसीआर की हवाएं पूर्व की ओर चलने लगी हैं. हमें उम्मीद है कि मौसम में परिवर्तन आएगा और सोमवार शाम तक बारिश शुरू होगी."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)