ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-NCR में पारा 3 डिग्री, दूसरे राज्यों में भी सता रही है सर्दी

Delhi Weather Today: दिल्ली में 22 जनवरी से दिनों में बारिश की भी संभावना है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीते कई दिनों से रिकॉर्डतोड़ ठंड से परेशान दिल्ली (Delhi Weather Today) को अभी भी कोई राहत मिलने के आसार नहीं है. न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन अभी भी पारा सामान्य से काफी नाचे है. दिल्ली के दूर-दराज के इलाकों में अभी भी शीतलहर का अनुमान है. सर्दी अभी पूरी तरह से गायब नहीं होने वाली और दिल्ली में 22 जनवरी से बारिश की भी संभावना है. देखिए, आज कैसा रहेगा आज का मौसम.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज कैसा है दिल्ली का मौसम?

दिल्ली में आज बीते दिन जैसी सर्दी की तो भविष्यवाणी नहीं है, लेकिन फिर भी न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की भविष्यवाणी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में हल्के बादल छाए रहेंगे और सुबह के समय कुछ इलाकों में हलका कोहरा होने की संभावना है. दिल्ली का न्यूनतम और अधिक तापमान आज 3 डिग्री सेल्सियस और 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

दिल्ली और उत्तरप्रदेश के कई इलाकों में 22 से 25 जनवरी तक बारिश की भी भविष्यवाणी की गई है. मौसम विभाग ने अपनी रिलीज में कहा,

"सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के 21 से 25 जनवरी 2023 के दौरान उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की बहुत संभावना है. इसके प्रभाव में, 21 जनवरी के शुरुआती घंटों से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश/बर्फबारी शुरू होने की संभावना है और 23 और 24 जनवरी 2023 को ये अपने चरम पर होने के साथ, 25 जनवरी तक जारी रहेगी.”
0

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आज के तापमान की बात करें तो नरेला, लोधी रोड, सफदरजंग और रिज में आज का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री, जबकि पालम और नजफगढ़ में न्यूनतम तापमान 5 और 6 डिग्री है.

कोहरे के कारण ट्रेन और उड़ानों के लेट होने का सिलसिला जारी है. जानकारी के अनुसार, उत्तर रेलवे की कम से कम 6 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

दूसरे राज्यों का क्या हाल?

दिल्ली के अलावा दूसरे राज्यों में भी शीत लहर जारी है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश और हिमाचल, उतराखंड में भी ठंड से लोग परेशान हैं. पहाड़ी इलाकों में तो पारा माइनस डिग्री तक चला गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×