26 जनवरी की परेड की तैयारी के चलते शनिवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में ट्रैफिक बाधित रह सकता है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
सुबह 9 बजकर 50 मिनट से विजय चौक से फुल ड्रेस रिहर्सल परेड की जाएगी, जो नेशनल स्टेडियम की तरफ बढ़ेगी. जब तक रिहर्सल परेड खत्म नहीं हो जाती, विजय चौक पर किसी तरह का आवागमन नहीं होगा. ना ही राजपथ इंटरसेक्शन पर ट्रैफिक जारी रह पाएगा.
यह है परेड का रूट
विजय चौक- राजपथ- अमर जवान ज्योति- इंडिया गेट- R/A प्रिंसेस पैलेस- T/L तिलक मार्ग रेडियल रोड- टर्न राइट ऑन "सी" हेक्सागॉन- टर्न लेफ्ट और गेट नंबर एक से परेड नेशनल स्टेडियम में जाएगी.
ट्रैफिक निर्देश
विजय चौक में 22 जनवरी शाम 6 बजे से 23 जनवरी को परेड खत्म होने तक किसी तरह के अवागमन की अनुमति नहीं होगी.
22 जनवरी 11 बजे से रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर, परेड के खत्म होने तक आवागमन की अनुमति नहीं होगी.
सी हेक्सागॉन-इंडिया गेट 23 तारीख को सवा नौ बजे से बंद रहेगा, जब तक परेड नेशनल स्टेडियम में दाखिल नहीं हो जाती.
मेट्रो सर्विस
रिहर्सल परेड के दौरान मेट्रो निर्बाध जारी रहेगी, लेकिन केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर शनिवार सुबह 5 बजे से दोपहर तक यात्रियों को चढ़ने-उतरने नहीं दिया जाएगा.
पढ़ें ये भी: इन तस्वीरें को भेजकर दें नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन की बधाई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)