ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली हिंसा: अब तक 3400 लोग हिरासत में या गिरफ्तार, 718 FIR दर्ज

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के आरोपियों की लगातार गिरफ्तारी जारी

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर अब गिरफ्तारियों का दौर जारी है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लगातार हिंसा के आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है. दिल्ली पुलिस एसआईटी ने अब तक 3400 से ज्यादा लोग हिरासत में लिए हैं, जबकि 55 लोगों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. वहीं दिल्ली पुलिस के मुताबिक, हिंसा में मरने वालों की संख्या 52 पहुंच गई है. हालांकि हॉस्पिटल के आंकड़ों के मुताबिक ये संख्या 53 है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी अधिकृत बयान में शनिवार देर रात यह जानकारी मिली. बयान के मुताबिक,

“अब तक 718 एफआईआर दर्ज हुई हैं, इनमें से 55 मामले आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं. वहीं अब तक कुल 60 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा 3400 से ज्यादा लोगों को या तो गिरफ्तार किया गया है या हिरासत में लिया जा चुका है.”

अंकित शर्मा हत्या मामले में 5 और गिरफ्तार

दिल्ली हिंसा में इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान चांदबाग निवासी फिरोज, जावेद, गुलफाम, शोएब और जाफराबाद निवासी अनस के रूप में की गई है. इससे पहले इसी मामले में सलमान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था.

अंकित शर्मा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि फेफड़ों और मस्तिष्क में चोट लगने के चलते खून बहा और इसकी वजह से अंकित को सदमा लगा और उनकी मौत हो गई. अंकित को धारदार हथियार से कुछ चोटें आई थीं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि अंकित को एक चोट भारी धारदार हथियार से आई थी और ये चोटें मौत से ठीक पहले की ही हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×