ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली हिंसा को ममता ने बताया नरसंहार, कहा-ये BJP का ‘गुजरात मॉडल’

ममता ने कहा बीजेपी देशभर में दंगों का गुजरात मॉडल लागू करने की कोशिश कर रही है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि, दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा 'राज्य प्रायोजित नरसंहार' थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी देशभर में दंगों का गुजरात मॉडल लागू करने की कोशिश कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीएमसी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हु‍ए बनर्जी ने 1 मार्च को शहर में हुई अमित शाह की रैली में शामिल होने के लिए जाते हुए “गोली मारो..” के विवादित नारे लगाने वालों की निंदा की. उन्होंने आगे कहा

‘मैं दिल्ली में मासूम लोगों की हत्या से अत्यंत दुखी हूं. मेरे विचार से यह नरसंहार था...दिल्ली में हिंसा राज्य प्रायोजित थी.’

'सीएए के कारण मारे गए लोग'

बनर्जी ने दावा किया कि यह संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के कारण हुआ कि दिल्ली में “इतने सारे लोग मारे गए”. उन्होंने कहा कि “अमित शाह को यह बात अपने जहन में रखनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि भाजपा को दिल्ली दंगों के लिए माफी मांगनी चाहिए. “बीजेपी पश्चिम बंगाल समेत पूरे भारत में दंगों का गुजरात मॉडल दोहराने की कोशिश कर रही है.”

बता दें, अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल में एक रैली को संबोधित किया था, ये रैली सीएए के समर्थन में की गई थी. लेकिन इस रैली में बीजेपी के एक गुट ने गोली मारो...के नारे लगाए. वहीं, इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×