ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा, देश के कई राज्यों में शीत लहर जारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के साथ ठंड का प्रकोप

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के कई राज्यों में बारिश होने की वजह से ठंड बढ़ने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 5 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में बारिश होने की संभावना है, जिसके बाद ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है. दिल्ली और एनसीआर में आज सुबह से कोहरा छाया है और ठंड भी है.

दिल्ली में मंगलवार, 4 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में बढ़त दर्ज की गई, जो 8.5 डिग्री सेल्सियस थी. इससे एक दिन पहले सोमवार को 5.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में ठंड का असर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक ओर जहां वायु प्रदूषण और कोरोना मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर ठंड ने भी अपना असर दिखाया है.

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) मौजूदा वक्त में 369 है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है.

पिछले कई दिनों से दिल्ली में ठंड का प्रकोप देखने को मिला है. मौजूदा वक्त में दिल्ली में कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण सड़कों पर धुंध है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज यानी 5 जनवरी को बारिश होने की उम्मीद है.

दिल्ली के अलावा दिल्ली-एनसीआर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे इलाकों में बारिश होने की संभावना है.

इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में आज यानी 5 जनवरी को मिनिमम टेम्प्रेचर 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

इसके अलावा बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में लोग ठंड से कांप रहे हैं. पश्चिमी मौसम का असर होने के कारण बारिश और ओले की संभावना जताई जा रही है.

झारखंड में बारिश की उम्मीद

रिपोर्ट्स के मुताबिक 6 जनवरी को राजस्थान आस-पास एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जिसका असर अगले दिन 8 जनवरी को झारखंड में देखने को मिल सकता है. इस दौरान सूबे के कई जिलों में बादल छाए रह सकते हैं और 9 से 10 जनवरी के बीच बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान करते हुए कहा है कि अगले लगभग एक हफ्ते के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत में शीत लहर की उम्मीद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी होने की उम्मीद है. आईएमडी ने जारी किए गए अपने डेटा में कहा कि 5 और 6 जनवरीको सिरमौर, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू और शिमला के कुछ हिस्सों के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है.

बिहार में बढ़ सकती है शीत लहर

वेदर एडवाइजरी सर्विस नोडल अधिकारी डॉ.ए.सत्तार के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में जारी बर्फबारी सर्द पछुआ हवा के कारण पूरे बिहार में शीतलहर बढ़ने की उम्मीद है. लगभग तीन दिनों तक बादल और कोहरा रहने की उम्मीद है. दिन का टेम्प्रेचर 15 से 17 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम राजस्थान के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर बना रहेगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश में बारिश की उम्मीद

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार, 5 जनवरी को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में बारिश की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बारिश होने के साथ-साथ बादल भी गरज सकते हैं.

लखनऊ में आज सुबह घना कोहरा ​छाए रहने से विजिबिलिटी कम हुई है.

मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

6 से 9 जनवरी के बीच प्रदेश के कई जिलों जैसे लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, कानपुर, अलीगढ़, आगरा, सीतापुर और इसके आसपास के इलाकों में बारिश होने से ठंड बढ़ सकती है.

बता दें कि पिछले दिनों दिसंबर महीने में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बारिश की वजह से पिछले कई सालों का रिकॉर्ड टूटा था और ठंड ने भी अपना असर दिखाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×