ADVERTISEMENTREMOVE AD

ध्रुव राठी की हिटलर वाली पोस्ट पर फेसबुक का U-टर्न, हटाना पड़ा बैन

राठी ने अपना अकॉउंट रिस्टोर होने और अपनी गलती मानने के लिए ट्वीट कर फेसबुक को धन्यवाद दिया.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पॉलिटिकल वीडियो ब्लॉगर ध्रुव राठी को उनके एक फेसबुक पोस्ट के लिए पहले फेसबुक ने कुछ समय के लिए बैन कर दिया था. हालांकि, बाद में जब उन्होंने इस बात की शिकायत की तो फेसबुक ने बैन हटा लिया. दरअसल, राठी ने हिटलर की जिंदगी से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया था, जिसपर फेसबुक ने कार्रवाई की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राठी ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने उन्हें 30 दिनों के लिए फेसबुक पर पोस्ट करने से रोक दिया है. इसमें 2019 के लोकसभा चुनावों में महत्वपूर्ण चरण शामिल थे.

उन्होंने लिखा "आज फेसबुक ने मेरे अकॉउंट को 30 दिनों के लिए बैन कर दिया है. क्या संयोग है कि की चुनाव भी सिर्फ 30 दिन दूर है और ये भी इत्तेफाक है कि उनके पेज की एंग्जेमेंट बीजेपी की तारीफ करने वाले पेज की तुलना में काफी ज्यादा है’’’

0

क्या है मामला?

राठी ने एडॉल्फ हिटलर की जिंदगी और उससे जुड़ी बातों को लेकरब्रिटानिका के एक लेख का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया था और लिखा, “ये पैराग्राफ हिटलर की जीवनी से लिए गए हैं. उस लाइन को पढ़ें जिन्हें मैं लाल रंग में हाईलाइट कर रहा हूं. ”

इसके बाद ही फेसबुक ने उन्हें बताया कि उनका ये कंटेंट फेसबुक के कम्युनिटी के स्टैंडर्ड के खिलाफ है.

राठी ने अपना अकॉउंट रिस्टोर होने और अपनी गलती मानने के लिए ट्वीट कर फेसबुक को धन्यवाद दिया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिकायत करने पर फेसबुक ने मानी गलती

राठी ने द क्विंट से बात करते हुए कहा कि फेसबुक के साथ शिकायत दर्ज करने के 6 घंटे के भीतर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपनी गलती स्वीकार करते हुए उनके अकाउंट को रिस्टोर कर दिया. साथ ही फेसबुक ने माना कि उन्होंने पहले गलती से उनके शेयर किये हुए पोस्ट को उनके कम्युनिटी स्टैंडर्ड के खिलाफ माना था.

राठी ने अपना अकॉउंट रिस्टोर होने और अपनी गलती मानने के लिए ट्वीट कर फेसबुक को धन्यवाद दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ध्रुव राठी के 1.7 मिलियन YouTube सब्सक्राइबर हैं और उनके फेसबुक पेज के 550,000 से अधिक फॉलोवर हैं.राठी अकसर बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करने वाला वीडियो बनाते रहते हैं और शेयर भी करते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें