राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नोएडा में दीपावली की रात लोगों ने जमकर पटाखे चलाए. हालांकि एनजीटी द्वारा बिक्री पर रोक लगाई गई थी, लेकिन उसका असर दिखा नहीं. आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं.
पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को गिरफ्तार भी किया गया और बिक रहे पटाखों को कब्जे में भी लिया गया है. शहरवासियों ने घरों से बाहर निकल कर देर रात कर जमकर आतिशबाजी की. पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी देख लोगों के मन में डर तो जरूर दिखा, लेकिन दीपावली पर चोरी-छिपे पटाखे भी खूब बिके.
बिक्री को रोकने के लिए पुलिस गश्त करती रही, दुकानदारों से पूछताछ भी करती रही. बावजूद इसके कई दुकानदारों ने पटाखे बेचे. ग्रीन पटाखों की जगह जमकर अवैध पटाखे भी चलाए गए.
जिले में आतिशबाजी का असर साफ दिखा, हवा में एक अलग तरह की धुंध दिखाई देने लगी. इसे महसूस भी की गई. लोगों को सांस लेने में समस्या और आंखों में जलन भी हुई. दीपावली पर एयर क्वालिटी इंडेस्क्स की हालत भी खराब नजर आई. हालांकि पटाखों से किसी तरह के हादसे की अब तक कोई खबर नहीं आई है.
डीसीपी राजेश एस ने बताया, "जो दुकानदार पटाखे बेच रहे थे उन्हें गिरफ्तार किया गया, वहीं एनजीटी के नियमों का पालन भी पुलिस ने सख्ती से कराया. पुलिस विभाग द्वारा लोगों से पटाखे न जलाने की अपील भी की गई. साथ ही पुलिसकर्मियों द्वारा रातभर जिले में निगरानी भी रखी गई."
पढ़ें ये भी: इकनॉमिक सुपरपावर बनना है तो आत्मनिर्भर भारत के साथ TRUST चाहिए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)