ADVERTISEMENTREMOVE AD

इलाज के लिए महिला को खुद खाट सहित पैदल हॉस्पिटल लेकर गया डॉक्टर

डॉक्टर महिला को खाट सहित लेकर पैदल ही 8 किलोमीटर दूर हॉस्पिटल की तरफ चल दिए.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हम अक्सर लोगों को कहते सुनते हैं कि डाॅक्टर भगवान का दूसरा रूप होते हैं. इससे भले ही आप इत्तेफाक रखें या ना रखें लेकिन ये खबर पढ़कर आप जरूर कहेंगे कि इस डाॅक्टर ने मानवता की मिसाल पेश की है.

ओडिशा के मल्कानगिरी जिले के गांव में एक डॉक्टर ने प्रेग्नेंट महिला की डिलीवरी में मदद की. डिलीवरी के बाद हालत खराब होने पर डॉक्टर महिला को खुद पैदल 8 किलोमीटर तक चलकर हॉस्पिटल लेकर गए.

जिले के चित्राकोंडा ब्लॉक के सारीगेता गांव में एक महिला प्रेग्नेंट थी. गांव से 8 किलोमीटर दूर हॉस्पिटल के डॉक्टर ओमकार होता को जैसे ही महिला को लेबर पेन होने की जानकारी मिली वो फौरन वहां के लिए रवाना हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गांव पहुंचने पर उन्होंने देखा कि महिला के शरीर से बहुत खून बह चुका है. इसको देखते हुए महिला की डिलीवरी गांव में ही कर दी गई. लेकिन महिला की हालत नाॅर्मल नहीं हो पाई.

इसके बाद रोड कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं होने की वजह से डॉक्टर ने उसे लेकर पैदल ही हॉस्पिटल ले जाने का फैसला किया, ताकि महिला का बेहतर इलाज किया जा सके. गांव वालों के इंकार करने पर डॉक्टर महिला को खाट सहित लेकर पैदल ही हॉस्पिटल की तरफ चल दिए.

हॉस्पिटल में इलाज के बाद महिला और बच्चे दोनों की हालत काफी बेहतर है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×