ADVERTISEMENTREMOVE AD

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- बगदादी का उत्तराधिकारी भी हो गया ढेर

ट्रंप ने इस बारे में कुछ नहीं बताया कि बगदादी का उत्तराधिकारी कौन था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की पुष्टि की है कि इस्लामिक स्टेट सरगना अबू बक्र अल-बगदादी के मारे जाने के बाद जो उसकी जगह ले सकता था, अमेरिकी सेना ने उसे भी मार गिराया है. ट्रंप ने ट्वीट किया, "पुष्टि हुई है कि अबू बक्र अल-बगदादी की जगह लेने वाले को अमेरिकी सैनिकों ने मार गिराया है. पूरी संभावना थी कि वही (आतंकी संगठन की) कमान संभालता..अब वह भी मारा जा चुका है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने इस बारे में कुछ नहीं बताया कि बगदादी का उत्तराधिकारी कौन था. अमेरिका ने सोमवार को पुष्टि की थी कि बगदादी के अलावा जिहादी संगठन का एक और टॉप सरगना मारा गया है. ट्रंप ने रविवार को बताया था कि अमेरिकी सेना ने सीरिया में बगदादी को मार गिराया है.

कैसे मारा गया बगदादी?

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा ‘’वो एक सनकी था और अब वो जा चुका है. वो बदमाश जो दूसरों को डराता था वो अपने आखिरी पलों में डर और घबराहट में जी रहा था. अमेरिकी सेना को अपने पीछे देखकर खुद आतंकित था. अपने जीवन के आखिरी पलों में रोया, चीखा-चिल्लाया.’’

बड़ी संख्या में अमेरिकी सैनिक उस बिल्डिंग में पहुंचे, जहां बगदादी अपने परिवार और सहयोगियों के साथ शरण लिए हुआ था. पूरी बिल्डिंग को खाली करा लिया गया. कुछ ने सरेंडर कर दिया, कुछ को गोली मारनी पड़ी.
डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका
सिर्फ बगदादी उस बिल्डिंग में बचा था. वह अपने तीन बच्चों के साथ सुरंग में चला गया. वो सुरंग के आखिरी छोर तक पहुंच गया, क्योंकि हमारे कुत्तें उसका पीछा कर रहे थे. इसके बाद उसने अपनी बमों से लैस जैकेट जला दी और अपने साथ अपने तीन बच्चों को भी मार दिया. उसके शव के परखचे उड़ गए. वो सुरंग उसके ऊपर आ गिरी.
डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका

ट्रंप ने कहा, अमेरिका के विशेष अभियान बलों ने शनिवार रात के समय “साहसिक और जोखिम भरे अभियान’’ को शानदार ढंग से अंजाम दिया.

ट्रंप के मुताबिक इस ऑपरेशन में कोई भी अमेरिकी सैनिक नहीं मारा गया. साथ ही कई सारे अहम दस्तावेज भी हाथ लगे हैं. ट्रंप ने ये भी कहा कि ‘‘बगदादी एक कुत्ते की मौत मरा.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×