ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप बोले- भारत से नहीं बड़ी डील, लेकिन चॉपर खरीदने को तैयार भारत

ट्रंप ने ट्रेड डील बाद के लिए छोड़ी

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. अहमदाबाद से लेकर आगरा तक शासन-प्रशासन इंतजाम में लगे हुए हैं. लेकिन इस बीच ट्रंप ने एक शिकायत कर दी है. उन्होंने कहा है कि व्यापार के मामले में भारत “कोई बहुत अच्छा” बर्ताव नहीं कर रहा है. अब खबर आई है कि केंद्र सरकार ने अमेरिका से 24 हेलिकॉप्टर खरीदने का रास्ता साफ कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी ने 24 MH-60 रोमियो मल्टी-रोल हेलिकॉप्टर खरीदने की इजाजत दे दी है. सरकार भारतीय नेवी के लिए करीब 2.5 बिलियन डॉलर की डील में ये हेलिकॉप्टर अमेरिका से खरीदेंगे.     

ये खबर डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद आई है, जिसमें वो शिकायत कर रहे हैं कि भारत, अमेरिका के साथ “कोई बहुत अच्छा” बर्ताव नहीं कर रहा है.

ट्रंप ने ट्रेड डील बाद के लिए छोड़ी

डोनाल्ड ट्रंप ने 19 फरवरी को वाशिंगटन में मीडिया से बातचीत में भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर कहा कि वो इसे बाद के लिए छोड़ रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इस यात्रा के दौरान भारत के साथ किसी व्यापार समझौते की उम्मीद है, तो ट्रंप ने कहा, “हम भारत के साथ एक व्यापार समझौता कर सकते हैं, लेकिन मैं वास्तव में बड़े समझौते को बाद के लिए छोड़ रहा हूं.

हम भारत के साथ एक बड़ा व्यापार समझौता कर रहे हैं. हम ऐसा करेंगे. मुझे नहीं पता कि क्या ये चुनाव (नवंबर में) से पहले हो सकता है, लेकिन हम भारत के साथ एक बहुत बड़ा समझौता जरूर करेंगे.
डोनाल्ड ट्रंप

पहली बार नहीं की ट्रंप ने शिकायत

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर ट्रेड मामले में शिकायत पहली बार नहीं की है. इससे पहले वो भारत को “टैरिफ किंग” कह चुके हैं. उनका कहना था कि भारत अमेरिकी उत्पादों पर भारी शुल्क लगाता है.

लेकिन इस बार ट्रंप के दौरे से पहले कैबिनेट का चॉपर डील पर मुहर लगाना ट्रंप के लिए अच्छी खबर है. अमेरिका लौटकर वो कह पाएंगे कि देखो भारत से अच्छी डील लेकर आया हूं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×