PAN कार्ड को आधार से लिंक करने के बाद अब सरकार ड्राइविंग लाइसेंस को भी इससे लिंक करने की तैयारी कर रही है. केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने हरियाणा डिजिट सम्मेलन-2017 के दौरान ये बात कही.
उन्होंने कहा, "अगर ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से जोड़ दिया जाता है, तो इससे डुप्लीकेट लाइसेंस की संख्या पर लगाम कसने में मदद मिलेगी."
हालांकि, उन्होंने अभी इसकी कोई समय सीमा नहीं बताई कि कब तक ड्राइविंग लाइसेंस को आधार के साथ जोड़ा जाएगा.
आधार कार्ड से जुड़े होने की वजह से लोगों के सारे बॉयोमैट्रिक डिटेल सरकारी एजेंसियां ड्राइविंग लाइसेंस से पता कर सकेंगी. इस वजह से अगर कोई शख्स दो ड्राइविंग या फर्जी लाइसेंस बनाना चाहता है तो उसकी चोरी पकड़ी जाएगी.
पैन को आधार से लिंक कर हमनें मनी लॉन्ड्रिंग पर लगाम लगाई. डिजिटल गवर्नेंस ईमानदार, ट्रांसपेरेंट और कारगर है. देश की डिजिटल इकोनॉमी दुनिया के लिए उदाहरण बनेगी.रवि शंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री
केंद्र सरकार इससे पहले पैन कार्ड और मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर चुकी है.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)