हरियाणा की इंडियन नेशनल लोकदल में दो फाड़ होने के बाद अजय चौटाला के बेटे दुष्यंत चौटाला ने आज जींद में एक रैली बुलाई और अपनी नई पार्टी का ऐलान किया. दुष्यंत ने अपनी नई पार्टी का नाम जननायक जनता पार्टी रखा है. इस मौके पर पार्टी का झंडा भी लॉन्च किया गया. झंडे में हरे और पीले रंग का प्रयोग किया गया है.
बता दें कि अभी हाल ही में आईएनएलडी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. जिसके बाद चौटाला परिवार में दरार पड़ गई और अजय चौटाला के बेटे दुष्यंत और दिग्विजय ने अपनी पार्टी बनाने का फैसला कर लिया. वहीं अभय चौटाला ने इनेलो की कमान संभाल ली.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
दुष्यंत चौटाला का मोदी सरकार पर निशाना
अपने भाषण में दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस, बीजेपी समेत तमाम विरोधियों पार्टियों को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि ‘नोटबंदी के लिए सरकार ने लोगों को लाइन में लगने पर मजबूर कर दिया. युवाओं और किसानों के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया.’
- 01/03फोटो: द क्विंट
- 02/03फोटो: द क्विंट
- 03/03फोटो: द क्विंट
रैली के कुछ और फोटो देखिए
- 01/03(फोटो: Quint Hindi)
- 02/03(फोटो: Quint Hindi)
- 03/03(फोटो: Quint Hindi)
दुष्यंत चौटाला ने किया नई पार्टी का ऐलान
जींद में अपनी समस्त हरियाणा सम्मेलन रैली में दुष्यंत चौटाला ने नई पार्टी का ऐलान कर दिया. हरियाणा की इस नई पार्टी का नाम होगा- जननायक जनता पार्टी. पार्टी का नए झंडे में हरे और पीले रंग को जगह दी गई है.
इस मौके पर दिग्विजय चौटाला ने कहा, ओम प्रकाश चौटाला के जेल जाने के बाद से ही पार्टी दिशाहीन हो गई. विद्रोह भी समय-समय पर लोगों ने किया लेकिन साजिश के तहत मुझे और दुष्यंत चौटाला को बाहर निकाल दिया गया. ऐसे में हमें नई पार्टी बनानी पड़ी.
दुष्यंत चौटाला के साथ गलत हुआ: बबीता फोगाट
अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला की जींद रैली में इंटरनेशनल पहलवान बबीता फोगाट भी पहुंची हैं. वो यहां अपने पिता और कोच महावीर फोगाट के साथ आई हैं. बबीता से क्विंट हिंदी ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि, “दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय सिंह के साथ इनेलो में अच्छा सुलूक नहीं किया गया.” बबीता का मानना है कि प्रदेश में ज्यादातर लोग दुष्यंत चौटाला के साथ हैं और वो हरियाणा का युवा चेहरा हैं. हालांकि बबीता से जब पूछा गया कि क्या वो भी चुनावी अखाड़े में उतरने जा रही हैं तो उन्होंने साफ मना किया. बबीता के मुताबिक अभी उनका पूरा फोकस अपने गेम पर है.