ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली-NCR में तेज आंधी-तूफान, 27 उड़ानों पर असर 

दिल्ली एनसीआर में 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवाएं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार शाम को अचानक अंधेरा छा गया और तेज धूल भरी आंधी चलने लगी. राजधानी में आंधी और बारिश के दौरान शाम 5 से 6 बजे के बीच 27 उड़ानों का रूट डायवर्ट कर दिया गया. हालांकि इसके बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सेवा बहाल कर दी गई. इसके अलावा दिल्ली में कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति भी रही.

मौसम विभाग के मुताबिक ये हवाएं 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • 01/06
    छतरपुर इलाके में भी अंधेरा छाया(फोटो: ANI)
  • 02/06
    छतरपुर इलाके तस्वीरें(फोटो: ANI)
  • 03/06
    दिल्ली के अकबर रोड इलाके की तस्वीर(फोटो: ANI)
  • 04/06
    द्वारका में भी छाया अंधेरा(फोटो: ANI)
  • 05/06
    दिल्ली के आर के पुरम का नजारा(फोटो: ANI)
  • 06/06
    आर के पुरम तेज धूल भरी आंधी(फोटो: ANI)

यूपी में बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में एक दिन पहले आए आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की मौत पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

सरकारी प्रवक्ता ने शनिवार शाम बताया कि शुक्रवार को आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश के 11 प्रभावित जिलों में 26 लोग और चार पशुओं की मौत हुई है. इनमें जौनपुर-सुल्तानपुर में पांच-पांच, चन्दौली-बहराइच में तीन-तीन, मिर्जापुर, सीतापुर, अमेठी, प्रतापगढ़ में एक-एक, उन्नाव में चार और रायबरेली में दो लोगों की मौत हुई है.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों और अन्य प्रभावित लोगों के साथ है. उनकी हर संभव मदद की जाएगी. राहत कार्य में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

मुंबई में भारी बारिश, सड़कों पर भरा पानी

शुक्रवार देर रात और शनिवार सुबह मुंबई के कई इलाकों में भी भारी बारिश हुई है. जिसके बाद से पूरे शहर में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मुंबई की लाइफलाइन माने जाने वाली लोकल ट्रेन सेवा बाधित रही.

कई इलाकों में बारिश के चलते पानी भर चुका है. जगह-जगह ट्रैफिक जाम से भी लोगों को जूझना पड़ा. जिसमें माहिम, मिंडमाता, परेल और मरीन ड्राइव की सड़कें भी शामिल हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई सहित महाराष्ट्र के उत्तरी तटीय क्षेत्र में 9 से 12 जून तक तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×