ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक पर BJP MLA के पोस्टर में दिखे अभिनंदन, EC ने उठाया ये कदम 

बीजेपी विधायक ने शेयर किए थे विंग कमांडर अभिनंदन की फोटो वाले पोस्टर

Updated
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: विवेक गुप्ता

वीडियो प्रोड्यूसर: फुरकान फरीदी

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर आचार संहिता के उल्लंघन के खिलाफ कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. मंगलवार को आयोग ने फेसबुक से दो ऐसे राजनीतिक पोस्टर हटाने के लिए कहा, जिनमें विंग कमांडर अभिनंदन की फोटो थीं. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इन पोस्टरों को बीजेपी नेता और दिल्ली के विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने शेयर किया था. हाल ही में चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से कहा था कि वो अपने चुनावी अभियान में सैन्य बलों का संदर्भ ना दें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने यह मामला दक्षिण एशिया में फेसबुक की पब्लिक पॉलिसी के डायरेक्टर शिवनाथ ठुकराल के सामने उठाया. चुनाव आयोग ने cVIGIL ऐप पर शिकायत मिलने के बाद ऐसा किया है. बता दें कि cVIGIL ऐप एक एंड्रॉयड बेस्ड मोबाइल ऐप है, जिसे पिछले साल कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान लाया गया था. 
0

क्या था उन पोस्टरों में, जिनकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई

दिल्ली के विश्वास नगर से विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने 1 मार्च को फेसबुक पर दो पोस्टर शेयर किए थे. इन दोनों पोस्टरों में विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और विधायक ओम प्रकाश शर्मा की फोटो थीं.

इनमें से एक पोस्टर में लिखा था, ''मोदी जी द्वारा इतने कम समय में बहादुर अभिनंदन को वापस लाना भारत की बहुत बड़ी कूटनीतिक विजय है.'' इसके अलावा दूसरे पोस्टर में कहा गया, ''झुक गया पाकिस्तान, लौट आया है देश का वीर जवान.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रविवार से लागू है आचार संहिता

चुनाव आयोग ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. इसके साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई. 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 फेज में वोटिंग होगी. इस चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×