ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान, MP समेत 5 राज्यों में चुनाव की घोषणा,11 दिसंबर को नतीजे

चुनाव आयोग ने दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें तारीखों का ऐलान होना संभव है

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में 12 नवंबर को होगी वोटिंग

छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाके में दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग

मध्यप्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को वोटिंग

राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोटिंग

11 दिसंबर को आएंगे चुनाव के नतीजे

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है. राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम के साथ-साथ तेलंगाना में भी विधानसभा चुनाव होंगे. छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव होगा. सबसे पहले नक्सली प्रभावित इलाके में 12 नवंबर को वोटिंग होगी. उसके बाद बाकी बचे हुए इलाके में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. मध्यप्रदेश और मिजोरम में एक साथ चुनाव होने हैं. वहां पर 28 नवंबर को मतदाता वोटिंग मशीन पर बटन दबाएंगे. सबसे आखिर में राजस्थान और तेलंगाना में एक साथ मतदान होगा, यहां 7 दिसंबर को वोटिंग होनी है. सभी राज्यों के चुनावों के रिजल्ट 11 दिसंबर को आएंगे.

3:49 PM , 06 Oct

तेलंगाना में 7 दिसंबर को होंगे चुनाव

चुनाव आयोग ने दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें तारीखों का  ऐलान होना संभव है

तेलंगाना में 7 दिसंबर को चुनाव होंगे. इस राज्य में 119 सीटें हैं, जहां वोटिंग होगी. इस राज्य में 12 नवंबर को चुनाव अधिसूचना जारी होगी. जिसके बाद नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर होगी, नाम वापसी की आखिरी तारीख 22 नवंबर होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
3:47 PM , 06 Oct

राजस्थान में 7 दिसंबर को होंगे चुनाव

चुनाव आयोग ने दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें तारीखों का  ऐलान होना संभव है

राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदाता वोटिंग मशीन दबाएंगे. राज्य में 200 सीटों पर एक ही दिन वोटिंग होगी. राजस्थान में 12 नवंबर को चुनाव अधिसूचना जारी होगी. जिसके बाद नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर होगी. नाम वापसी की आखिरी तारीख 22 नवंबर होगी.

0
3:45 PM , 06 Oct

मिजोरम में 28 नवंबर को चुनाव

चुनाव आयोग ने दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें तारीखों का  ऐलान होना संभव है

उत्तरपूर्वी राज्य मिजोरम में 28 नवंबर को वोटिंग होगी और 40 सीटों पर मतादाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे. उसी दिन मध्यप्रदेश में भी चुनाव होंगे. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 9 नवंबर है, जबकि 14 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

3:45 PM , 06 Oct

मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को चुनाव

चुनाव आयोग ने दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें तारीखों का  ऐलान होना संभव है

मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को वोटिंग होगी, जहां 230 सीटों पर वोट पड़ेंगे. उसी दिन मिजोरम में भी चुनाव होंगे. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 9 नवंबर है, जबकि 14 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 06 Oct 2018, 11:01 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×