ADVERTISEMENTREMOVE AD

जल्द हो सकता है महाराष्ट्र-हरियाणा और झारखंड चुनाव तारीखों का ऐलान

महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. चुनाव आयोग ने इस बाबत अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. माना जा रहा है कि इस हफ्ते कभी भी इन तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. इन तीनों राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल जल्द ही खत्म होने जा रहा है. ऐसे में इन तीनों राज्यों में इससे पहले ही चुनाव कार्यक्रम संपन्न कराना चुनाव आयोग के लिए जरूरी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव आयोग की टीम ने की समीक्षा

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा की अगुआई में चुनाव आयोग की टीम ने मुंबई में तैयारियों की समीक्षा की है. सुनील अरोड़ा ने बुधवार को कहा कि वामपंथी चरमपंथ से प्रभावित क्षेत्रों में ज्यादा केंद्रीय सशस्त्र बल तैनात किए जाएंगे. विधानसभा चुनाव से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए अरोड़ा ने कहा कि मतदान की तारीखें तय करने में केंद्रीय बलों को एक जगह से दूसरे जगह तक ले जाना एक अहम कारक है. उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह चुनाव की तारीखों की घोषणा जल्द ही दिल्ली में की जाएगी.

सुनील अरोड़ाने कहा कि महाराष्ट्र की उनकी यात्रा के दौरान चुनाव आयुक्तों ने बुधवार को राजनीतिक दलों, जिला प्रशासन और केंद्रीय नियामक एजेंसियों, मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की और राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की.  

तीन राज्यों में चुनाव की अंतिम तैयारी

महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटों पर चुनाव होने हैं. वहीं हरियाणा की 90 और झारखंड की 81 सीटों पर इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं. महाराष्ट्र और हरियाणा में दिवाली से पहले विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है. महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार है. वहीं, हरियाणा और झारखंड में भी अभी बीजेपी की सरकार है.

2014 में क्या थे नतीजे

साल 2014 में महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में 122 सीटों पर जीतकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी. अपने दम पर अलग-अलग चुनाव लड़ने के बावजूद चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी और शिवसेना ने एक बार फिर गठबंधन सरकार बनाई थी. हरियाणा की 90 में से 47 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी. वहीं, झारखंड की 81 सीटों में से बीजेपी को 37 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. बीजेपी की सहयोगी पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (एजेएसयू) को पांच सीटों पर जीत मिली थी. नतीजों के बाद रघुवर दास ने सीएम पद की शपथ ली थी.

ये भी पढ़ें- खतरे में BJP-शिवसेना गठबंधन? आरे जंगल पर आर-पार के मूड में सहयोगी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×