ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव आयोग ने बताया- जम्मू-कश्मीर में कब होगा विधानसभा चुनाव

दिसंबर 2018 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा को भंग कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम इस साल अमरनाथ यात्रा के बाद तय करने का फैसला किया है. आयोग ने मंगलवार को एक संक्षिप्त बयान जारी कर यह जानकारी दी.

बता दें कि जम्मू कश्मीर में हर साल जुलाई से मध्य अगस्त तक अमरनाथ यात्रा होती है. इस साल यात्रा का समय एक जुलाई से 15 अगस्त तक निर्धारित है. बयान के अनुसार,

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘‘चुनाव आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत सर्वानुमति से फैसला किया है कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव इस साल के आखिर में कराया जायेगा.’’

आयोग ने कहा कि राज्य में सुरक्षा इंतजामों और अन्य हालातों पर आयोग द्वारा नियमित नजर रखते हुये इस बारे में सभी पक्षों से हरसंभव जानकारी ली जा रही है. आयोग ने कहा कि राज्य में अमरनाथ यात्रा के बाद चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जायेगा.

जम्मू कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार से जुलाई 2018 में बीजेपी के समर्थन वापसी की घोषणा के बाद राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया था. नई सरकार के गठन की संभावनाएं समाप्त होने के बाद राज्यपाल की सिफारिश पर दिसंबर 2018 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा को भंग कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×