ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: 66% लोग मानते हैं BJP का फ्री वैक्सीन का वादा सही- सर्वे

बीजेपी ने बिहार चुनाव के लिए किया है फ्री वैक्सीन देने का वादा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है और तमाम दल अब बाकी दो चरणों की वोटिंग के लिए जोर लगा रहे हैं. जनता को लुभाने के लिए सभी दलों ने बड़े-बड़े वादे भी किए हैं. ऐसा ही एक वादा बीजेपी ने फ्री में कोरोना वैक्सीन देने का किया है. इस वादे को लेकर खूब बवाल भी हुआ. लेकिन अब इसे लेकर एक सर्वे किया गया है. एक नए स्टार्टअप प्रश्नम ने करीब 2 हजार लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने बीजेपी के इस वादे के बारे में सुना है? और अगर सुना है तो उन्हें इसके बारे में क्या लगता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

53 फीसदी लोगों को है वादे की जानकारी

इस सर्वे में पहला सवाल था कि क्या आपने बीजेपी के कोरोना वैक्सीन वाले चुनावी वादे के बारे में सुना है. इस सवाल के जवाब में 53 फीसदी लोगों ने कहा कि हां उन्होंने सुना है कि बीजेपी ने ये वादा किया है.

इसके अलावा दूसरा सवाल था कि क्या कोरोना वैक्सीन फ्री में देने जैसा वादा चुनाव के दौरान करना सही है? इस सवाल के जवाब में 66 फीसदी लोगों ने माना कि ऐसा वादा करना सही है. इसमें कुछ गलत नहीं है.

23 अक्टूबर को हुआ सर्वे

प्रश्नम ने ये सर्वे 23 अक्टूबर को किया. ये पूरा सर्वे 1 घंटे में पूरा किया गया. जिसमें 45 फीसदी महिलाओं और 55 फीसदी पुरुषों ने हिस्सा लिया. ये सर्वे लोगों से फोन पर ली गई राय के आधार पर है. कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि ये 95% तक सटीक सर्वे है.

प्रश्नम मुंबई स्थित एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी स्टार्टअप है. जो किसी भी मामले को लेकर लोगों की राय लेता है और उसे सर्वे के रूप में पेश करता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×