ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को शपथ ग्रहण के लिए दिया न्योता

16 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा केजरीवाल का शपथग्रहण

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. दिल्ली के रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल शपथ लेंगे और इस शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खास तौर पर न्योता दिया गया है. केजरीवाल ने अपने शपथग्रहण के लिए पूरी दिल्ली को न्योता दिया है. एक ऑडियो मैसेज जारी कर पूरे दिल्ली वालों को अपने शपथग्रहण में आने का न्योता दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों के साथ बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी को सिर्फ 8 सीटें मिलीं. अरविंद केजरीवाल के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 16 फरवरी को केजरीवाल दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में सीएम पद की शपथ लेंगे.

आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी मौजूदा मंत्री दोबारा शपथ लेंगे. विभागों का फैसला बाद में लिया जाएगा.दिल्ली की नई विधानसभा में 16 ऐसे चेहरे दिखेंगे जो पहली बार निर्वाचित होकर सदन पहुंचेगे. ये सभी नए चेहरे आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीते हैं. इनमें आतिशी, राघव चड्ढा और दिलीप पांडेय जैसे नेता शामिल हैं.

आम आदमी पार्टी के कई विधायक ऐसे भी हैं, जो अपना करियर छोड़कर राजनीति में आ गए हैं. इन्होंने राजनीति को प्रोफेशन के तौर पर अपनाकर एक नया ट्रेंड सेट किया है. हालांकि, आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने खुद ही इसकी शुरुआत की थी, जिन्होंने सिविल सर्विस की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखा और कामयाब हुए.

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें : AAP की आंधी में भी दिल्ली चुनाव जीतने वाले BJP के 8 MLA कौन हैं?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×