ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली चुनाव में सबसे बड़ी और सबसे छोटी जीत किसकी?

लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप कर चुकी बीजेपी विधानसभा चुनाव में पूरी तरह पस्त हो गई

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आंधी में बीजेपी नेतृत्व धराशायी हो गया. आठ महीने पहले लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप कर चुकी बीजेपी विधानसभा चुनाव में पूरी तरह पस्त हो गई. आम आदमी पार्टी के 62 उम्मीदवारों ने अपने प्रतिद्वंदियों को मात देकर शानदार जीत हासिल की है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली चुनाव में कौन-सा उम्मीदवार सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीता है और कौन-सा उम्मीदवार सबसे कम वोटों के अंतर से जीता? नहीं जानते, तो कोई बात नहीं, हम बता देते हैं...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबसे बड़ी जीत किसकी?

आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्वांचली उम्मीदवार संजीव झा ने सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. बुराड़ी सीट पर झा ने जेडीयू के उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार को 87,824 वोटों से हराया है. AAP ने जब 2013 में पहली बार चुनाव लड़ा था, तब संजीव झा ने बुराड़ी सीट पर 10,000 वोटों से जीत हासिल की थी. इसके बाद 2015 में उन्होंने बीजेपी के गोपाल झा को 68,000 वोटों से हराया था. 2008 में बीजेपी के श्री कृष्णन ने बुराड़ी सीट पर जीत दर्ज की थी.

2015 दिल्ली चुनाव की बात करें, तो तब भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने ही सबसे ज्यादा वोटों के अंतर जीत हासिल की थी. विकासपुरी सीट पर महिंदर यादव 77665 वोटों से जीते थे.

2020 में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीतने वाले उम्मीदवार-

  1. बुराड़ी सीट पर संजीव झा- 87824 वोटों के अंतर से जीते
  2. ओखला सीट पर अमानतुल्लाह खान- 71664 वोटों के अंतर से जीते
  3. सीमापुरी सीट पर राजेंद्र गौतम- 56108 वोटों के अंतर से जीते
  4. मटिया महल सीट पर शोएब इकबाल- 50241 वोटों के अंतर से जीते
  5. सुल्तानपुर माजरा सीट पर मुकेश अहलावत- 48052 वोटों के अंतर से जीते
0

सबसे छोटी जीत किसकी?

बिजवासन विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भूपिंदर सिंह जून ने दिल्ली चुनाव में सबसे छोटी जीत दर्ज की है. भूपिंदर सिंह, बीजेपी उम्मीदवार सत प्रकाश राणा से महज 753 वोटों के अंतर जीते हैं. भूपिंदर को 45.83 फीसदी वोटों के साथ कुल 57271 वोट मिले, जबकि राणा को 45.22 फीसदी वोटों के साथ 56518 वोट मिले.

2015 चुनाव की बात करें, तो सबसे कम जीत का अंतर 1555 था. नजफगढ़ विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कैलाश गहलौत महज 1555 वोटों के अंतर से जीते थे. ये सबसे छोटी जीत थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×